पटना में आंदोलनरत नर्सों पर बर्बर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय: माले-ऐपवा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 नवंबर 2017

पटना में आंदोलनरत नर्सों पर बर्बर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय: माले-ऐपवा

Aisa logo
पटना 6 नवम्बर , भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने आज पटना में प्रदर्शनकारी नर्सों पर बर्बर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है और कहा है कि नीतीश सरकार लाठी-गोली की सरकार बन गयी है. आंदोलनकारियों की जायज मांगों को सुनने की बजाए वह दमन का सहारा ले रही है. उन्होंने कहा कि महासंघ(गोप गुट) से सम्बद्ध बिहार राज्य एएनएम(आर) संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर अपनी सेवा के नियमितीकरण और समान काम के लिए समान वेतन की मांग पर पिछले 2 नवम्बर से नर्सों का अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रहा है, लेकिन सरकार अथवा उसके किसी प्रतिनिधि ने आंदोलनकारियों से वात्र्ता करना तक उचित नहीं समझा. आज जब वे प्रदर्शन कर रही थीं, तो उनके उपर बर्बर पुलिसिया दमन ढाया गया. जिसमें दर्जन भर नर्सों को गहरी चोट आई है. यहां तक कि  इस बर्बर पुलिसिया कार्रवाई में जुलुस को नियंत्रित कर रहे महासंघ (गोप गुट) के महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा को भी गंभीर चोटें आई है. बिहार सरकार आंदोलनकारियों के प्रति घोर संवेदनहीनता बरत रही है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पूरी तरह से उनकी मांगों का समर्थन करती है. उनकी सेवा स्थायी होनी चाहिए और समान काम के लिए समान वेतन लागू होना चाहिए. ऐपवा की बिहार राज्य सचिव शशि यादव ने भी घटना की तीखी भत्र्सना की है. उन्होंने कहा कि नर्सों के ऊपर बर्बरता से किया गया हमला बतलाता है कि नीतीश सरकार न केवल कर्मचारी विरोधी बल्कि घोर महिला विरोधी भी है. ऐपवा उनके संघर्षों के साथ अपनी एकजुटता जाहिर करती है और उनकी मांगों को अविलंब लागू करने की मांग करती है.

कोई टिप्पणी नहीं: