मधुबनी, 09 नवंबर। भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने जीएसटी और कालाधन पर मोदी सरकार के खुद का पीठ थपथपाने पर हमला बोला और जैम कर मोदी सरकार की खिंचाई की। धनेश्वर महतो ने कहा कि भाजपा और समर्थित दल देश को केवल गुमराह कर रहे हैं, वस्तुतः जीएसटी से सरकार आम आदमी को दाने दाने को मोहताज कर उद्योगपतियों के मुनाफे के लिए थोपा है। आम आदमी 28 फीसदी जीएसटी भरे ओर उद्योगपति से 18 फीसदी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का बस चले तो वो हवा पर भी जीएसटी लागू कर दे। पेट्रोल डीजल को जीएसटी से सरकार बाहर रखती है क्योंकि यह सरकारी मुनाफा का मुख्य आधार है। पहले माताओं बहनों के साज साझा पर कोई टैक्स नही था मगर महिला विरोधी सरकार ने उन पर 28 फीसदी टैक्स थोप दिया। आम आदमी के दो पहिया वाहन पर 28 फीसदी और चार पहिया वाहन पर 12 फीसदी ओर 20 लाख से अधिक के वाहन पर 6 फीसदी टैक्स सरकार के आम आदमी विरोधी नीति को दर्शाता है जो सिर्फ उद्योगपतियों के लिए कार्य कर रही है। 392 का गैस सिलिंडर 800 के ऊपर कर रसोई के ओवर सरकार बोझ लाद देती है और उद्योगपतियों को टैक्स में हर सुविधा सहूलियत देती है ओर फिर ढिंढोरा पिटती है कि सरकार महगाई काम करेगी। उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली मोदी सरकार के जनविरोधी निर्णयों को लेकर महतो ने राज्यव्यापी विरोध का आवाहन किया।
गुरुवार, 9 नवंबर 2017
मधुबनी : उद्योगपतियों के हाथों की कठपुतली मोदी सरकार - धनेश्वर महतो
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें