भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर पर रासुका लगाना लोकतंत्र की हत्या: माले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 नवंबर 2017

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर पर रासुका लगाना लोकतंत्र की हत्या: माले

Cpi-ml-logo
पटना 6 नवम्बर 2017,  भाकपा-माले के बिहार राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण पर रासुका लगाने से मोदी-योगी की सरकार और भाजपा का दलित विरोधी चरित्र व चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ है. एक तरफ भाजपा अल्पसंख्यकों के खिलाफ दलितों को लड़ाकर सांप्रदायिक उन्माद पैदा करने की देशव्यापी कोशिश कर रही है, तो दूसरी ओर दलितों को भी तरह-तरह से प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. देश की जनता जानना चाहती है कि आखिर भीम आर्मी के चीफ से देश की सुरक्षा को क्या खतरा है? उन पर रासुका ऐसे वक्त लगायी गयी जब हाइकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी और वे जेल से बाहर आने वाले थे. इस अलोकतांत्रिक कदम की हमारी पार्टी घोर निंदा करती है. उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में जब से योगी की सरकार आई है, सामंती ताकतों द्वारा दलितों पर हमले तेज हो गये हैं और योगी सरकार पूरी तरह उनके दबाव में है. भाजपा की दलित विरोधी कार्रवाइयों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.माले राज्य सचिव ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद रावण पर से हम अविलंब रासुका हटाने की मांग करते हैं. 6 नवम्बर को भोजपुर व सिवान में इस मांग को लेकर प्रतिरोध मार्च आयोजित किया जाएगा. राज्य के अन्य हिस्सों में भी इस सवाल पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. आइसा-इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा आगामी 7 नवम्बर से निकल रहे छात्र-युवा अधिकार अभियान के तहत भी हम इस सवाल को प्रमुखता से उठायेंगे. साथ ही, देश के राष्ट्रपति के नाम दलित छात्रावासों व अन्य स्थानों पर चंद्रशेखर पर से रासुका हटाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं: