29वाँ राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता 2017
संगीत की धुन पर देर रात्रि तक थिरके खिलाड़ी
अमरेन्द्र सुमन, दुमका, 29वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों एवं तकनीकी पदाधिकारियों के आवासन हेतु नकटी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महिला कॉलेज के छात्रावास में व्यवस्था की गई है ।रात्रि में उनके मनोरंजन हेतु आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में दुमका के मलूटी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कलाकारों के संगीत धुन पर देर रात तक खिलाड़ी नाचते गाते रहे।विभिन्न राज्यों से आये हुए बालक और बालिका खिलाड़ियों ने जमकर नृत्य किया ।म्यूजिक निदेशक महेन्द्र प्रसाद ,अनिल साह ,तारापद आदि के वाद्ययंत्र की धुन पर निरंजन प्रसाद साह ने बड़ी दूर से आए हैं प्यार का तोहफा लाए हैं ..संदीप कुमार ने सोचेंगे तुझे प्यार करें ना करें आदि मधुर गीत गाये । इसके अलावा अन्य कई फरमाइशी गीतों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे इस कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम के समन्वयक गौर कांत झा ने किया । कार्यक्रम के दौरान दुमका के अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ,आयोजन सचिव उमाशंकर चौबे, मैदान समिति के संयोजक गोविंद प्रसाद ,मीडिया प्रभारी मदन कुमार, दीपक झा सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्य तथा बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों से आए हुए बालक एवं बालिका खिलाड़ी तथा तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे ।
प्रथम चरण में बालक एवं बालिका वर्ग में 8-8 पूल बनाकर हो रहें हैं लीग मैच । बालक और बालिका दोनों वर्ग में बिहार ने जीता अपना पहला मुकाबला। कलाकारों के संगीत धुन पर देर रात्रि तक थिरके खिलाड़ी
साई तथा हरियाणा की टीम पर होगा खिताब बचाने का दबाव
अमरेन्द्र सुमन, दुमका, चार दिवसीय 29वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है ।गत वर्ष की विजेता साई तथा हरियाणा की टीम पर अपने अपने खिताब की रक्षा करने की बड़ी चुनौती होगी । उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 2016 की चैंपियनशिप में बालक वर्ग में साईं की टीम विजेता रही थी जबकि उपविजेता टीम महाराष्ट्र थी । बालिका वर्ग में हरियाणा ने खिताब जीता था जबकि साईं की बालिका टीम उप विजेता थी।इन दोनों ही टीम के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहेंगी । बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में 4 नवंबर से आरंभ हुए 29 वें राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाओं की टीम को आरम्भ में 8- 8 पूलों में बांटकर लीग चरण के मैच होंगे। बालक वर्ग के पूल A में साईं ,पश्चिम बंगाल तथा जम्मू कश्मीर की टीम है ।पूल B में तमिलनाडु ,मणिपुर और उत्तर प्रदेश ,पूल C में तेलंगाना ,छत्तीसगढ़ तथा बिहार। पूल D में उत्तराखंड , हरियाणा और आंध्र प्रदेश ।पूल E में हिमाचल प्रदेश ,विदर्भ ,चंडीगढ़ तथा राजस्थान । पुल F में पंजाब, असम ,केरल तथा महाराष्ट्र। पूल G में कर्नाटक, त्रिपुरा, गोवा तथा गुजरात ।जबकि पुल H में मध्य प्रदेश, उड़ीसा ,झारखंड तथा दिल्ली की टीम को रखा गया है ।बालिका वर्ग में पूल Aमें बिहार, हरियाणा तथा मणिपुर ।पूल-B में साईं ,कर्नाटक तथा त्रिपुरा ।पूल C में झारखंड ,तेलंगाना तथा हिमाचल प्रदेश ।पूल D में तमिलनाडु, उत्तराखंड तथा उड़ीसा । पूल E में दिल्ली, पश्चिम बंगाल तथा गोवा । पूल F में केरल ,चंडीगढ़ ,असम तथा महाराष्ट्र । पूल G में मध्य प्रदेश ,छत्तीसगढ़ ,पंजाब तथा जम्मू और कश्मीर । जबकि पूल H में उत्तर प्रदेश ,आंध्र प्रदेश ,विदर्भ तथा गुजरात के बीच परस्पर मैच होंगे । लीग चरण के बालक वर्ग में बिहार ने तेलंगाना को 42-20 से ,पश्चिम बंगाल ने जम्मू कश्मीर को 53-26 से तथा तमिलनाडु ने मणिपुर को 52-20 , राजस्थान ने चंडीगढ़ को 47-24 ,गुजरात ने गोवा को 52-27, पंजाब ने असम को 40-24 तथा आंध्र प्रदेश ने उत्तराखंड को 61-25 के बड़े अंतर से परास्त कर क्वार्टर फाइनल में पहुँचने के लिए अपना दावा मजबूत किया । वही बालिका वर्ग में कर्नाटक ने त्रिपुरा को 72-19, दिल्ली ने गोवा को 40 -11, उत्तर प्रदेश ने गुजरात को 25-19, बिहार ने मणिपुर को 51-24 ,उड़ीसा ने उत्तराखंड को 59-29 , मध्य प्रदेश की टीम ने जम्मू-कश्मीर की टीम को 47- 08 ,आंध्र प्रदेश की टीम ने विदर्भ को 58-21 ,असम ने चंडीगढ़ को 37-25 के अंतर से परास्त किया । 029वां राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों एवं तकनीकी पदाधिकारियों के आवासन हेतु नकटी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महिला कॉलेज के छात्रावास में व्यवस्था की गई है ।रात्रि में उनके मनोरंजन हेतु आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में दुमका के मलूटी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कलाकारों के संगीत धुन पर देर रात तक खिलाड़ी नाचते गाते रहे।विभिन्न राज्यों से आये हुए बालक और बालिका खिलाड़ियों ने जमकर नृत्य किया ।संगीत निदेशक महेन्द्र प्रसाद साह , नाल वादक तारापद बाउरी , गिटार पर अनिल साह तथा अन्य वाद्य यंत्रों की मधुर धुन पर निरंजन प्रसाद साह ने बड़ी दूर से आए हैं प्यार का तोहफा लाए हैं ,संदीप कुमार ने सोचेंगे तुझे प्यार करें ना करें आदि गीतों से समा बाँध दिया ।इसके अलावा अन्य कई फरमाइशी गीतों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे । इस कार्यक्रम का संचालन गौर कांत झा ने किया । कार्यक्रम के दौरान दुमका के अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ,आयोजन सचिव उमाशंकर चौबे, मैदान समिति के संयोजक गोविंद प्रसाद , जयप्रकाश झा जयंत मीडिया प्रभारी मदन कुमार, दीपक झा,नवल किशोर झा ,सपन पत्रलेख , सौरभ सिन्हा, सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्य तथा बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों से आए हुए बालक एवं बालिका खिलाड़ी तथा तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें