उपायुक्त देवघर ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की
समाहरणालय सभागार में दिन बुधवार को उपायुक्त, देवघर राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग, झारखण्ड शिक्षा परियोजना एवं साक्षरता, पी0एम0जी0 दिशा, छात्रवृति, साईकिल वितरण आदि की समीक्षा बैठक आहूत की गई। इस दौरान कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में छात्रों को डी0बी0टी0 के माध्यम से दी जाने वाली छात्रवृत्ति की जानकारी लेते हुए निदेश दिया गया कि जल्द से जल्द शत प्रतिशत छात्रों को डी0बी0टी0 के माध्यम से छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान किया जाय। साथ हीं उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक के माध्यम से सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि उनके द्वारा अपने-अपने प्रखण्ड अन्तर्गत सभी छात्र/छात्राओं का पोर्टल पर आॅनलाईन नामांकन करायें एवं सभी का डी0बी0टी0 करा लिया जाय। बैठक में उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि किसी भी छात्र का यदि किसी कारणवश विद्यालय व जिला में परिवर्तन होता है तो ऐसे छात्र/छात्राआंे को पुनः डी0बी0टी0 कराने हेतु आधार संख्या व खाता संख्या को सिडिंग कराने की आवष्यकता नहीं होगी। इसके अलावे साईकिल वितरण के संदर्भ में उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक को निदेशित किया गया कि यदि ओ0बी0सी0 मद में राशि शेष रह गयी है तो सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से इसकी जानकारी ली जाय कि इस मद में कोई छात्र लाभ पाने से वंचित तो नहीं रह गया है और यदि ऐसा नहीं है तो राशि को सरेन्डर कर दिया जाय। साथ हीं उनके द्वारा जिले के सभी छात्रों के स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर चर्चा करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक को निदेश दिया गया कि सिविल सर्जन से समन्वय स्थापित कर सभी छात्रों का स्वास्थ्य जाँच कराया जाय। इसके अलावे उपायुक्त द्वारा कस्तूरबा आवासीय विद्यालय संबंधी विषयों की समीक्षा करते हुए इन विद्यालयों की मुलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा गया कि इसमें आ रहे समस्याआंे का अविलम्ब समाधान किया जाय। साथ हीं उनके द्वारा जिला के अन्तर्गत सभी विद्यालयों में चल रहे एम0डी0एम0 की स्थिति की जानकारी लेते हुए निदेश दिया गया कि किसी भी स्थिति में विद्यालयों में एम0डी0एम0 बंद नहीं होना चाहिये। वहीं विद्यालय स्तर पर आवासीय प्रमाण पत्र एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने के संदर्भ मंे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि इस हेतु छात्र अपना आवेदन अपने प्रधानाध्यापक को सौंपेंगे। तत्पश्चात् प्रधानाध्यापकों द्वारा प्राप्त सारे आवेदनों को नजदीकी प्रज्ञा केन्द्र में जमा करा कर छात्र/छात्राओं का आवासीय व जाति प्रमाण पत्र बनवाया जायेगा। साथ हीं उपायुक्त द्वारा नेशनल अचिवमंेट सर्वे के तहत् आगामी 13 नवम्बर को होने वाले परीक्षा के संदर्भ में जानकारी ली गई कि इसके लिए किन रणनीतियों के तहत् जिला में परीक्षा की तैयारी चल रही है एवं इसकी समीक्षा करते हुए उनके द्वारा बतलाया गया कि उपरोक्त परीक्षा में शामिल होने वाले वर्ग 3 एवं 5 के बच्चों को 45 प्रष्नों एवं वर्ग 8 के बच्चों को 60 प्रष्नों के जवाब देने होंगे। साथ हीं इसके तहत् उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वे बच्चों सेे इसकी अच्छे से तैयारी करायें; ताकि उनकी उपलब्धि से हमारे जिले का नाम रौशन हो सकें। इसके अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में स्वच्छता एप्प को डाउनलोड कराया जाय एवं यह सुनिश्चित किया जाय कि जिला के सभी विद्यालयों द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना रजिस्ट्रेशन कराया जाय एवं विद्यालय परिसर, कक्षा, खेल के मैदान, लाईब्रेरी आदि की समुचित साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए समाज के लिए एक आदर्श प्रस्तुत की जाय।वहीं उपायुक्त द्वारा पी0एम0जी0 दिशा की समीक्षा करते हुए निदेश दिया गया कि जितने भी लोगों का इसके तहत् रजिस्ट्रेशन हुआ है, उसका शत प्रतिशत प्रशिक्षण एवं प्रमाण पत्र वितरण किया जाना सुनिश्चित किया जाय। साथ हीं अन्य जिलों से प्रतियोगिता की भावना रखते हुए इसमें तेजी लायी जाय। बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित सभी प्रखण्डों के शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित थें।
संयुक्त विपक्षी दलों ने मनाया काला दिवस
संयुक्त विपक्षी दल के झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल, झारखण्ड विकास मोर्चा व अन्य पार्टियों के द्वारा आज नोटबन्दी के बरसी को काला दिवस के रूप में मनाया गया। झामुमो जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह के नेतृत्व में सभी विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने काला विल्ला लगा कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। सिदो कान्हू चौक से नरेंद्र मोदी का अर्थी जुलूस निकाल कर मेन रोड होते हुए जुलूस वीर कुंवर सिंह चौक पर सभा में तब्दील हो गयी। कार्यकर्ताओं ने अर्थी जला कर सरकार विरोधी नारे लगाए। मौके पर जेवीएम जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बिट्टू, राजद के जिला उपाध्यक्ष प्रवीर कुमार वर्मा, दुमका प्रखंड अध्यक्ष जीतेश कुमार दास, सतीश वर्मा, जामा प्रखंड अध्यक्ष रामसुंदर पंडित, कोषाध्यक्ष सुबोध यादव, रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष राजेश रंजन यादव, मसलिया प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण राउत, जिला सचिव पंकज यादव व ललित यादव,प्रमोद पंडित, नागेंद्र यादव, संजय यादव,हरि मंडल, मधु दास, वीरेंद्र यादव, उमेश पंडित,भीम पंडित, अनिल पंडित सहित झामुमो नगर अध्यक्ष रवि यादव, जिला सचिव शिवा बास्की सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। कांग्रेस पार्टी के द्वारा नोटबन्दी के एक वर्ष पूरे होने पर ,नोटबन्दी के खिलाफ काला दिवस के रूप में कमिश्नर ऑफिस का घेराव तथा विरोध प्रदर्शन किया गया ।प्रदर्शन का यह कार्यक्रम दुमका जिला कांग्रेस कार्यालय से जिला अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह के नेतृत्व में विशाल जनरैली निकाली गई जो शहर के विभिन्न चौक चौराहो से गुजरते हुए मेन रोड होते हुए आयुक्त कार्यालय पहुँच कर सभा के रूप में तब्दील हो गई।इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस दल के सभी विधायकगण मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें