मधुबनी : तीन महीना के अंदर हाई कोर्ट के आदेश का अनुपालन करें बिहार सरकार : धर्मेन्द्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 नवंबर 2017

मधुबनी : तीन महीना के अंदर हाई कोर्ट के आदेश का अनुपालन करें बिहार सरकार : धर्मेन्द्र

*नियोजित शिक्षक संघ ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया सीएवीइएटी याचिका
* कलुआही मे शिक्षक संघ का विजय जुलूस
फोटो :- विजय जुलूस में शामिल शिक्षक एवं शिक्षिका

Cpiml-meeting-madhubani
मधुबनी/कलुआही, हाई कोर्ट के आदेश पर समान काम के बदले समान वेतन आगामी तीन महीना मे राज्य सरकार ने लागू नही किया तो नियोजित शिक्षक एक जुट होकर निर्णायक आंदोलन करेगा।हाई कोर्ट का आदेश अनुपालन करवाने के लिए संघ की ओर से सुप्रीम कोर्ट दिल्ली में याचिका दायर कर दी गयी है।उक्त बातें नियोजित शिक्षकों को संबोधित करते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य सचिव धर्मेन्द्र कुमार ने कलुआही मे कहा।नियोजित शिक्षकों के अधिकार को उच्च न्यायालय पटना द्वारा जायज ठहराने से उत्साहित शिक्षक एवं शिक्षिका ने विजयी जुलूस निकाला.इस अवसर पर शिक्षकों ने अबीर लगाकर खुशी जताया।शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजू यादव एवं प्रधान सचिव पवन चौधरी ने कहा कि आने वाले चुनाव के समय सरकार के अरियल रुख पर मुँह की खानी पड़ेगी।शिक्षकों का विश्वास जितना है तो अविलम्ब समान काम के बदले समान वेतन लागू करें।विजय जुलूस का नेतृत्व मिथिलेश ठाकुर ,पवन भंडारी, विनय कुमार ठाकुर,सुधीर कुमार दास,गीता कुमारी, रेखा कुमारी,बेबी कुमारी,फूल कुमारी,अनिता बॉबी,आरती कुमारी सहित अन्य ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: