नयी दिल्ली 13 नवंबर, कांग्रेस ने संसद का शीतकालीन सत्र तुरंत बुलाने की मांग करते हुए आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार ज्वलंत मुद्दों पर सवालों से बचने के लिए लोकतांत्रिक परंपरा काे तोड़कर गुजरात विधानसभा चुनाव के बहाने सत्र आयोजित करने में टालमटोल कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि नोटबंदी तथा आधे अधूरे जीएसटी को लागू करने से देश को हुए नुकसान, कश्मीर समस्या तथा डुकलान जैसे मुद्दों को लेकर उठने वाले वाले सवालों का संसद में जवाब देने से बचना चाहती है। उन्होंने कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र अक्सर नवंबर के तीसरे सप्ताह में आयोजित होता है और सत्र शुरू होने से एक पखवाड़े पहले इस संबंध में सांसदों को सूचना भेज दी जाती है लेकिन अब तक कोई सूचना सांसदों को नहीं भेजी गयी है और इससे लगता है कि मोदी सरकार जनता के मुद्दों का जवाब देने की बजाय देश की लोकतांत्रिक परंपरा को तोड़ने की कोशिश कर रही है। प्रवक्ता ने कहा कि सत्र को समय पर बुलाना और इसके लिए सभी तैयारी करना सरकार की जिम्मेदारी है। पहले शीतकालीन सत्र के लिए नोटिस नवंबर के पहले पखवाड़े की शुरुआत में मिल जाते थे लेकिन इस बार पखवाड़ा खत्म हो रहा है और अब तक इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गयी है।
सोमवार, 13 नवंबर 2017
संसद का शीतकालीन सत्र तुरंत बुलाए सरकार:कांग्रेस
Tags
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें