नयी दिल्ली 13 नवंबर, कांग्रेस ने आज कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि अयोध्या मुद्दे के समाधान के लिए ऑर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को किसने अधिकृत किया है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं के सवालों पर कहा “इस सवाल का विस्तृत जवाब देने से पहले हम सरकार ये पूछना चाहेंगे कि क्या श्री श्री रविशंकर जी सरकार के अधिकृत प्रतिनिधि हैं?।” उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब आने पर ही पार्टी इस बारे में विस्तृतरूप से कुछ कह सकती है। इस ओर ध्यान दिलाने पर कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि श्री श्री रविशंकर सरकार की तरफ से अधिकृत प्रतिनिधि नहीं हैं, उन्होंने कहा कि फिर इस बारे में कोई सवाल नहीं बनता है। साथ ही कांग्रेस नेता चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें भरोसा है कि अयोध्या मसले का समाधान खोजने की बात कर रहे श्री श्री रविशंकर ने राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के साथ अपने विवाद को हल कर लिया होगा। गौरतलब है कि श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के यहां यमुना तट पर आयोजित कार्यक्रम के कारण पर्यावरण को हुए को हुए नुकसान के लिए न्यायाधिकरण ने इस संस्था पर पांच करोड़ जुर्माना लगाया था।
सोमवार, 13 नवंबर 2017
श्री श्री रविशंकर की भूमिका बताए सरकार : कांग्रेस
Tags
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें