नयी दिल्ली 08 नवंबर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम को बधाई दी है। पांच बार की विश्व चैंपियन, ओलम्पिक पदक विजेता मुक्केबाज और राज्यसभा सांसद मैरीकॉम ने अपना तूफानी प्रदर्शन जारी रखते हुए 48 किग्रा लाइट फ्लाइवेट वर्ग में कोरिया की किम हयांग मी को 5-0 से पीटकर बुधवार को पांचवीं बार एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। श्री कोविंद ने ट्वीट कर कहा,“ एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर मणिपुर और भारत की गौरव मैरीकॉम को बधाई। आपने अपने हर पंच से हमें गौरवान्वित कर दिया।” 48 किग्रा वर्ग में यह किसी भारतीय मुक्केबाज का पहला एशियाई स्वर्ण पदक है। मैरीकाॅम ने इससे पहले 2003, 2005, 2010 और 2012 में इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीते थे। 2008 में उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। राज्यसभा सांसद मैरीकॉम पांच साल 51 किलोग्राम में भाग लेने के बाद 48 किलोग्राम वर्ग में लौटी थीं। श्री मोदी ने मैरीकॉम को बधाई देते हुए कहा,“ एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर मैरीकॉम को बधाई। भारत आपकी उपलब्धि पर बहुत गौरवान्वित है।”
बुधवार, 8 नवंबर 2017
कोविंद,मोदी ने मैरीकॉम को दी बधाई
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें