राहुल ने व्यापमं घोटाले में शिवराज को क्लीन-चिट का उड़ाया उपहास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 नवंबर 2017

राहुल ने व्यापमं घोटाले में शिवराज को क्लीन-चिट का उड़ाया उपहास

rahul-taunts-on-vyapam-case-clin-chit-for-shivraj
नई दिल्ली 1 नवंबर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने व्यापमं घोटाले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को क्लीन-चिट दिए जाने को लेकर भाजपा की आलोचना की। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा नेता के खिलाफ आरोपों को कूड़ेदान में डाल दिया गया है। राहुल ने एक ट्वीट में मामले से संबंधित एक खबर को जोड़कर उपहास के लहजे में कहा- नैतिकता गई कूड़ेदान, जय स्वच्छ भारत अभियान। गौरतलब है कि सीबीआई ने मध्यप्रदेश में 2013 में प्रकाश में आए करोड़ों रुपये के व्यापमं परीक्षा घोटाला मामले में मंगलवार को 490 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किए। जबकि मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को क्लीन चिट दे दी है।


कोई टिप्पणी नहीं: