रांची 05 नवंबर, झारखंड में 15 नवम्बर को राज्य के स्थापना दिवस को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरु हो गयी है। राज्य की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा की अध्यक्षता में झारखंड स्थापना दिवस समारोह के लिए गठित आयोजन समिति द्वारा आज राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया और तैयारियों के संबंध में अन्य विभागीय सचिव और पुलिस महानिदेशक डी के पांडेय के साथ समीक्षा की गयी। इस बार स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मौजूद रहेंगे।स्थापना दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में इस बार कई योजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास, परिसंपत्तियों के वितरण, नियुक्ति पत्र का वितरण और बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने के अलावा कई अन्य योजनाओं की शुरुआत किये जाने की संभावना है। राष्ट्रपति द्वारा रांची में बनने वाले दो फ्लाईओवर और तीन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का भी शिलान्यास किये जाने की संभावना है। समारोह को लेकर मोरहाबादी मैदान में भव्य वाटर प्रूफ और फायर प्रूफ पंडाल बनाये जा रहे है। वहीं सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किये जा रहे है, जबकि पार्किंग और मंच सज्जा समेत अन्य तैयारियों को लेकर भी जोर-शोर से काम किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान आयोजन समिति में शामिल गृह सचिव एसकेजी रहाटे, खाद्य आपूर्ति सचिव विनय चौबे, कृषि सचिव पूजा सिंघल समेत कई पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न विभागों के सचिव भी मौजूद थे।
रविवार, 5 नवंबर 2017
मुख्य सचिव ने स्थापना दिवस तैयारियों की समीक्षा की
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें