बाल दिवस पर प्रद्युम्न की याद में संगोष्ठी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 4 नवंबर 2017

बाल दिवस पर प्रद्युम्न की याद में संगोष्ठी

seminar-on-the-memory-of-pradhumn-on-ocassion-of-childrens-day
नई दिल्ली 4 नवंबर, बाल दिवस पर प्रद्युम्न फाउंडेशन की ओर से 'ट्विंकल ट्विंकल लिटल स्टार' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के कई अजीम व्यक्तित्व बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे पर अपने विचार रखेंगे। मृतक के पिता एवं नवगठित प्रद्युम्न फाउंडेशन के अध्यक्ष बरुण चंद्र ठाकुर ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ज्ञान सुधा मिश्रा, सरकारी अधिवक्ता दीपक कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है। ठाकुर ने एक बयान में देशवासियों से अपील की है, "बच्चों की सुरक्षा के लिए वे आगे आएं। इस बार बाल दिवस पर प्रद्युम्न को श्रद्धाजंलि देते हुए यह सुनिश्चित करें कि प्रद्युम्न के साथ जो अन्याय हुआ, वह भविष्य में किसी और बच्चे के साथ न हो, कोई भी बच्चा किसी हत्यारे का शिकार न बने।" ठाकुर ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है, बल्कि प्रद्युम्न को खोने के पश्चात अब वह करोड़ों बच्चों की हिफाजत एवं सुरक्षा के लिए काम करना चाहते हैं। शायद प्रद्युम्न को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: