पटना 7 नवंबर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां मंगलवार को कहा कि बिहार सरकार का उद्देश्य 'रूल ऑफ लॉ' को बनाए रखना है। इसमें शासन, पुलिस और न्यायपालिका की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह सोच है कि 'न तो हम किसी को फंसाते हैं न ही किसी को बचाते हैं। अगर किसी ने अपराध किया है तो कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। कानून का राज बनाए रखने में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।' मुख्यमंत्री पटना के संवाद भवन में बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 54 थाना भवन सहित कुल 174 नवनिर्मित पुलिस भवनों का उद्घाटन एवं 23 पुलिस भवनों के शिलान्यास कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज निगम काफी सक्रिय है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 के पहले निगम की स्थिति ऐसी थी कि इसे बंद करने का निर्णय लिया गया, लेकिन उसके बाद उस निर्णय को रद्द कर फिर से निगम को गतिशील बनाया गया। यह निगम आज न सिर्फ भवनों का निर्माण करता है, बल्कि भवनों का रखरखाव को भी देखता है। मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि बिहार की पहचान 'रूल ऑफ रूल' के लिए है। इसकी पहचान आपलोगों को बनाए रखने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा, "शराबबंदी कानून लागू करने में पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका है। अगर पदाधिकारी सजग रहेंगे, तो इस शराबबंदी पर नकेल कसी जा सकेगी। पुलिस की जितनी जरूरतें हैं, उसे हम पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "हमारा मुख्य उद्देश्य है 'रूल ऑफ रूल' को बनाए रखना। सरकार का जो नजरिया है, वह पुलिस का भी नजरिया होना चाहिए। जिले में अगर पुलिस अधीक्षक सतर्क रहेंगे, तो नीचे सब कुछ ठीक होगा।" इस समारोह में मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों को आश्वासन देते हुए कहा कि उन्हें जिन चीजों की जरूरत होगी, सरकार उसे उपलब्ध कराएगी। जरूरत पड़ी तो पद सृजित करेंगे, धन उपलब्ध कराएंगे। आपकी सजगता से लोगों के मन में भरोसा जगता है। मुख्यमंत्री ने कहा, "बिहार में नए तरह से विशिष्ट भवन बनाए जा रहे हैं। सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, बिहार संग्रहालय, राजगीर का कन्वेंशन सेंटर, सभी भवन अपने आप में विशिष्ट है। राजगीर में बनने वाला पुलिस अकादमी मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है।" मुख्यमंत्री ने पुलिस भवन निर्माण निगम के उत्कृष्ट कार्य करने वाले एजेंसी, संवेदकों, अधिकारियों और कर्मियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक पी़ क़े ठाकुर, गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुब्हानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुनील कुमार सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
मंगलवार, 7 नवंबर 2017
सरकार का उद्देश्य 'कानून का राज' बनाए रखना : नीतीश
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें