गांधीनगर/नयी दिल्ली, 14 दिसंबर, गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में आज राज्य के उत्तर और मध्यवर्ती क्षेत्र के 14 जिलों की 93 सीटों पर 68.70 प्रतिशत मतदान हुआ। वरिष्ठ चुनाव उपायुक्त एवं गुजरात के प्रभारी उमेश सिन्हा ने नयी दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक 68.70 प्रतिशत मतदान हुआ। इस आंकड़े में हालांकि मामूली फेरबदल संभव है, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों की रिपोर्ट आनी शेष थी। वर्ष 2012 में कुल 72 प्रतिशत मतदान हुआ था। श्री सिन्हा ने बताया कि दूसरे चरण में सर्वाधिक 77 प्रतिशत मतदान साबरकांठा जिले में, जबकि सबसे कम 60 प्रतिशत दाहोद में हुआ है। पाटीदार बहुल महेसाणा जिले में 75 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण में बनासकांठा जिले में 74, पाटन 66, अरावल्ली 66, गांधीनगर 65, अहमदाबाद 63, आणंद 73, खेड़ा 70, महीसागर 65, पंचमहाल 72, वडोदरा 73 तथा छोटा उदेपुर जिले में 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस बार पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर 66.75 प्रतिशत का वास्तविक मतदान हुआ था। आयोग ने शुरुआत में 68 प्रतिशत का अनुमान लगाया था।
गुरुवार, 14 दिसंबर 2017
गुजरात में दूसरे चरण में 68.70 प्रतिशत मतदान
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें