पत्रकारों को धमकाने वालों पर हो कार्रवाई : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 दिसंबर 2017

पत्रकारों को धमकाने वालों पर हो कार्रवाई : कांग्रेस

action-should-be-taken-against-those-who-threaten-journalists-congress
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री कार्यालय, भारतीय जनता पार्टी तथा गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय पर पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी का साक्षात्कार प्रसारित करने वाले चैनलों के पत्रकारों को धमकी देने का आरोप लगाते हुए इसमें लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुजरात के स्थानीय चैनलों को को श्री गांधी का साक्षात्कार प्रसारित करने पर फोन से डराया और धमकाया जा रहा है तथा पत्रकारों को परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही है। गुजरात भाजपा के अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन करके चैनलों के प्रबंधन को जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल तो एक कदम आगे निकल कर चुनाव आयोग को ही आदेश देने लग गये हैं। श्री सुरजेवाला ने आयोग से इन सब स्थितियों को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। प्रवक्ता ने कहा कि पत्रकारों को धमकी देना बरर्दास्त नहीं किया जाएगा और कांग्रेस उनके अधिकारों की रक्षा के लिए कवच बनकर काम करेगी। श्री गांधी का साक्षात्कार गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले आज कुछ चैनलों में प्रसारित हुआ है। कांग्रेस का आरोप है कि इन चैनलों पर प्रसारित श्री गांधी के साक्षात्कार तथा चुनाव में अपनी निश्चित हार को देखते हुए भाजपा और उसके नेता बौखला गए हैं इसलिए पत्रकारों को धमकी दी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: