उत्तर प्रदेश : अखिल भारतीय महाशक्ति सम्मेलन कल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 दिसंबर 2017

उत्तर प्रदेश : अखिल भारतीय महाशक्ति सम्मेलन कल

all-india-mahashakti
विंध्यांचल(उत्तर प्रदेश). पद्म विभूषण से सम्मानित हैं स्व. 'दीदी' निर्मला देशपांडे . स्व.'दीदी' निर्मला देशपांडे की स्मृति में मातृशक्ति को मिले सम्मान पूर्ण अभिकार के अंतर्गत 17 दिसम्बर को अखिल भारतीय महाशक्ति सम्मेलन किया जा रहा है.मुख्य अतिथि हैं अनुप्रिया पटेल जी.अध्यक्षता चिदानंद सरस्वती जी महाराज करेंगे. श्रीमती नंदिनी मिश्रा और विभूति कुमार मिश्रा ने कहा कि महिला प्रबोधिनी फांउडेशन और प्रबोधिनी शक्तिधाम, विंध्यांचल,यू.पी.ने प्रायोजित किया है.इसमें अखिल भारत रचनात्मक समाज ,नई दिल्ली, कस्तूरबा सेवा समिति,मीरजापुर,कोल जन सेवा संस्थान,मीरजापुर,स्वास्थ्य ,मीरजापुर,जिला प्रशासन,मीरजापुर, विकास विभाग,मीरजापुर और नेशनल एलायंस फोर स्वच्छ भारत मौजूद रहेंगे.  बता दें कि ग्लोबल इंटरफेथ अलायंस जीवा द्वारा वाश ऑन व्हील अभियान के तहत पटना जिले के मोकामा प्रखंड के 15 पंचायतों में खुले में शौच नहीं करने का अभियान चलाया. इसके बीच में राजगीर महोत्सव में भी अभियान चलाया गया. मोकामा में सफल अभियान चलाने के बाद वाश ऑन व्हील टीम सीएम नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा चली गयी. यहां से एक टीम हरनौत प्रखंड में कार्यरत है.दूसरी टीम सरस मेला में अभियान चलाने चली गयी. पटना गांधी के बाद टीम विंध्यांचल यू.पी. चली गयी है. 

कोई टिप्पणी नहीं: