विश्व कप में मजबूत टीम होगी अर्जेटीना : मेसी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017

विश्व कप में मजबूत टीम होगी अर्जेटीना : मेसी

argentina-strong-team-messy
रियो डी जनेरियो, 14 दिसम्बर, अर्जेटीना की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान लियोनेल मेसी ने कहा है कि रूस में अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप में उनकी टीम खिताब के दावेदारों में शामिल होगी। मेसी की टीम दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाईंग दौर में संघर्ष करती दिखी। ऐसा लग रहा था कि यह टीम 1970 के बाद से पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई ही नहीं कर पाएगी। मेसी ने हालांकि इक्वाडोर के खिलाफ कॉनमेबोल जोन क्वालीफायर फाइनल में हैट्रिक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई और विश्व कप का टिकट दिलाया। अर्जेटीना को विश्व कप में क्रोएशिया, आइसलैंड और नाइजीरिया के साथ रखा गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मेसी के हवाले से लिखा है, "हम अभी भी विकास की राह पर हैं और मुझे यकीन है कि विश्व कप तक हम एक मजबूत टीम के रूप में उभरेंगे।"

कोई टिप्पणी नहीं: