नयी दिल्ली 07 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और नेहरु- गांधी परिवार का नाम लिए बगैर आज आरोप लगाया कि ‘एक परिवार’ को आगे बढ़ाने के लिए संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर का नाम और काम मिटाने का प्रयास किया गया और अब उन्हें बाबा साहेब की जगह ‘बाबा भोले’ याद आ रहे हैं। श्री मोदी ने यहां डा. अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र का उद्घाटन करने के बाद एक समारोह में कहा कि उनकी सरकार की कार्यप्रणाली अलग है और वह काम करने में भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि इस केंद्र को बनाने का निर्णय 1992 में लिया गया था लेकिन 23 साल तक कुछ नहीं हुआ। उनकी सरकार आने के बाद केंद्र का शिलान्यास हुआ और इसका आज लोकार्पण भी हो गया। प्रधानमंत्री ने परोक्ष रुप से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा , “जो राजनीतिक दल बाबा साहेब का नाम लेकर वोट मांगते हैं, उन्हें तो शायद इस केंद्र के बारे पता भी नहीं होगा। खैर, आजकल उन्हें बाबा साहेब नहीं, बाबा भोले याद आ रहे हैं। चलिए, इतना ही सही। ” उल्लेखनीय है कि श्री गांधी गुजरात विधानसभा चुनावाें के प्रचार के दौरान हाल ही में सोमनाथ मंदिर और कुछ अन्य मंदिरों में दर्शन करने गए हैं और उन्होंने कहा कि वह शिवभक्त हैं। श्री मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना उसपर निशाना साधा और कहा कि बाबा साहेब की अद्भुत शक्ति थी कि उनके जाने के बाद, बरसों तक उनके विचारों को दबाने की कोशिश हुई और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को मिटाने का प्रयास किया गया, लेकिन उनके विचारों को ऐसे लोग भारतीय जनमानस के चिंतन से हटा नहीं पाए। उन्होेंने कहा, “ अगर मैं ये कहूं कि जिस परिवार के लिए ये सब किया गया, उस परिवार से ज्यादा लोग आज बाबा साहेब से प्रभावित हैं, तो मेरी ये बात गलत नहीं होगी।”
शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017
बाबा साहेब का नाम - काम मिटाया, बाबा भाेले आए याद : मोदी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें