नयी दिल्ली 17 दिसंबर, कांग्रेस ने गुजरात के ‘वी टीवी’ चैनल पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाये जाने को लोकतंत्र को कुचलने की साजिश बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज ट्वीट करते हुए कहा “नये तुग़लकी फ़रमान’ में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ‘वी टीवी गुजराती’ पर प्रतिबंध लगाया है। श्री सुरजेवाला ने चुनाव आयोग को ‘मित्र’ की संज्ञा देते हुये उस पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा “ ‘मित्र’ चुनाव आयोग के जरिये गुजरात के टीवी चैनलों के खिलाफ प्राथमिकी, मुख्यमंत्री/मंत्रियों द्वारा धमकी और अब प्रतिबंध। यही है प्रजातंत्र को कुचलने की वो साजिश जिनसे हमें मिलकर लोहा लेना है।” गुजरात में दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले राहुल गाँधी का साक्षात्कार प्रसारित करने के कारण चुनाव आयोग के आदेश पर कुछ अन्य टेलीविजन चैनलों के साथ ‘वी टीवी’ के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। हालाँकि, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक पुराने मामले के सिलसिले में उस पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया है। चैनल ने इस साल मार्च में एक अनाथालय में बच्चाें को प्रताड़ित करने की खबर दिखाई थी और इसे गुजरात की घटना बताया गया था। बाद में जांच में पता चला कि यह वारदात मिस्र की है।
रविवार, 17 दिसंबर 2017
गुजराती टीवी चैनल पर प्रतिबंध लोकतंत्र को कुचलने की साजिश : कांग्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें