बिहार : मंत्री से लाख रुपये की फिरौती मांगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 दिसंबर 2017

बिहार : मंत्री से लाख रुपये की फिरौती मांगी

bihar-minister-thretain
पटना, 10 दिसम्बर, बिहार के एक मंत्री ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने रविवार को उन्हें फोन कर एक लाख रुपये की फिरौती मांगी।  व्यक्ति ने उन्हें यह राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। जिले के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बिहार के अल्पसंख्यक मामलों व गन्ना विकास मंत्री खुर्शीद आलम ने पश्चिम चंपारण जिले के पुलिस थाने में मोहम्मद इम्तियाज नामक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मंत्री का कहना है कि इम्तियाज ने उन्हें दो बार कॉल किया था। पश्चिम चंपारण के पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने कहा कि आलम ने उन्हें फिरौती मांगने के बारे में सूचित किया है। उन्होंने कहा, "मैंने स्थानीय पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।" पुलिस ने कहा कि आलम ने राज्य पुलिस मुख्यालय को भी फिरौती की मांग व जीवन को खतरा होने के बारे में सूचित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: