पटना, 10 दिसम्बर, बिहार के एक मंत्री ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने रविवार को उन्हें फोन कर एक लाख रुपये की फिरौती मांगी। व्यक्ति ने उन्हें यह राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। जिले के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बिहार के अल्पसंख्यक मामलों व गन्ना विकास मंत्री खुर्शीद आलम ने पश्चिम चंपारण जिले के पुलिस थाने में मोहम्मद इम्तियाज नामक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मंत्री का कहना है कि इम्तियाज ने उन्हें दो बार कॉल किया था। पश्चिम चंपारण के पुलिस अधीक्षक विनय कुमार ने कहा कि आलम ने उन्हें फिरौती मांगने के बारे में सूचित किया है। उन्होंने कहा, "मैंने स्थानीय पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।" पुलिस ने कहा कि आलम ने राज्य पुलिस मुख्यालय को भी फिरौती की मांग व जीवन को खतरा होने के बारे में सूचित किया है।
रविवार, 10 दिसंबर 2017
बिहार : मंत्री से लाख रुपये की फिरौती मांगी
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें