भाजपा ने मेरी छवि बिगाड़ी : राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 दिसंबर 2017

भाजपा ने मेरी छवि बिगाड़ी : राहुल गांधी

bjp-destroy-charecter-rahul-gandhi
अहमदाबाद, 13 दिसम्बर, कांग्रेस के नव निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर अपनी छवि बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कोई मेकओवर नहीं कराया है। गुजराती समाचार चैनल जीएसटीवी को दिए गए अपने साक्षात्कार में राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भाजपा उनसे नहीं गुजरात के लोगों की आवाज से भयभीत है। राहुल गांधी ने कहा, "कोई मेकओवर नहीं किया, राहुल गांधी की सच्चाई को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विकृत किया जा रहा है। मैं सच बोलता हूं और सच सामने आ रहा है।" गुजरात के चुनाव व चुनाव प्रचार के बारे में बात करने पर राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में वह या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहम नहीं हैं, बल्कि गुजरात के लोग अहम हैं। उन्होंने कहा, "मैं कौन हूं, मैंने बीते तीन महीनों में सिर्फ गुजरात के बारे में बात की है। चुनाव में अहम बात राहुल गांधी या नरेंद्र मोदी नहीं हैं, गुजरात के लोग हैं।" उन्होंने कहा, "वे (भाजपा) राहुल गांधी से भयभीत नहीं हैं, वे गुजरात के लोगों की आवाज से भयभीत हैं।" नेहरू-गांधी परिवार पर टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री के लिए कोई घृणा महसूस नहीं होती। उन्होंने कहा कि मोदी ने ही उनकी सबसे ज्यादा मदद की है। राहुल गांधी ने कहा, "मोदी जी ने मेरी सबसे ज्यादा मदद की है.. मैं उनसे कैसे घृणा कर सकता हूं।" नेहरू-गांधी परिवार पर की गई टिप्पणी पर जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा, "यदि आप देश के इतिहास व धर्म को देखें तो पाएंगे कि घृणा का जवाब प्रेम से दिया चाहिए। मेरे अंदर कोई घृणा या नाराजगी नहीं है।" उन्होंने कहा, "यह हमारे परिवार के स्वभाव में है। शायद महात्मा गांधी ने हमारे परिवार को यही सिखाया था..।"

कोई टिप्पणी नहीं: