नयी दिल्ली 08 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीतियों से नाराज़गी व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया क्षेत्र से निर्वाचित सांसद नानाभाऊ फाल्गुनराव पाटोले ने आज पार्टी और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों ने बताया कि श्री पाटोले ने आज दोपहर लोकसभा सचिवालय में एक पंक्ति का अपना त्यागपत्र सौंपा। पत्र में इस्तीफे का कोई कारण नहीं बताया गया है। हालांकि अभी उनका त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया गया है। उन्होंने 2014 में भंडारा गोंदिया ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता प्रफुल्ल पटेल को पराजित किया था। श्री पाटोले ने अपना त्यागपत्र गुजरात विधानसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान के एक दिन पहले दिया है। वह काफी समय से किसानों के मुद्दों को लेकर अपनी ही सरकार पर खुलकर हमले कर रहे थे। अक्टूबर में उन्हाेंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भेंट की थी। त्यागपत्र देने के बाद श्री पाटोले ने संवाददाताओं से बातचीत में इस्तीफे के कारणों पर चर्चा करते हुए भाजपा की केन्द्र एवं राज्य सरकार पर किसानों की समस्याओं, नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कारण उत्पन्न दिक्कतों से निपटने में नाकामी सहित 14 मुद्दे गिनाये। श्री पाटोले हाल में भाजपा के बागी नेता यशवंत सिन्हा के आंदोलन में शरीक रहे हैं। उन्होंने सितंबर में यह कह कर अपने बागी तेवरों का परिचय दिया था कि श्री मोदी सवाल या आलोचना सुनना पसंद नहीं करते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि सभी केन्द्रीय मंत्री भयभीत हैं और वह स्वयं भी निशाने पर हैं, लेकिन उन्हें कोई डर नहीं है।
शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017
भाजपा सांसद पाटोले ने पार्टी, लोकसभा से दिया इस्तीफा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें