मधुबनी, 09 दिसंबर (संवाददाता) विगत कुछ दिनों से सराय पोखर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। स्थानीय समाजसेवियों, व्यवसायियों के बाद अब बच्चे भी इस मुहिम से जुड़ते जा रहे हैं। आज सैकड़ों बच्चों ने हाथ मे तख्ती लेकर रोड मार्च निकाला जिसमें उन्होंने जिला पदाधिकारी से मांग किया कि सराय पोखर से जल्द से जल्द कचरा हटाया जाए। बच्चों का कहना है कि उक्त पोखरा में कचरा रहने से उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है जिस से उनका पठन पाठन प्रभावित हो रहा है। रोड मार्च सुभाष चौक से निकल कर बाटा चौक, थाना चौक, समाहरणालय, कोर्ट कैम्पस होते हुए चूड़ी बाजार गांधी बाजार तक निकला। जिसमें सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया।
ज्ञात हो कि शहर के दबंगों के दबंगई ने शहर का ह्रदय गिलेषण बाजार स्थित सराय पोखरा पर गैर कानूनी कब्जा जमा लिया, पोखरा को गैरकानूनी तरीके से भरवा दिया गया और अब जगह पर कब्जे के लिए उसे कूड़ा घर की तरह इस्तेमाल करवा रहे हैं जिस से आस पास की आबादी में महामारी फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है, प्रशासन 144 लगा कर इन दबंगों का साथ दे रहा है वहीँ बच्चों की अतिम आस जिले के कलेक्टर शीर्षत कपिल अशोक ही बचते हैं !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें