पटना. अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के तत्वावधान में क्रिसमस मिलन समारोह शानदार ढंग से संपन्न. ऐतिहासिक पादरी की हवेली, पटना सिटी में क्रिसमस से सम्बंधित ख्रीस्त जयंती मिलन समारोह आयोजित. इस समारोह के मुख्य अतिथि पादरी की हवेली पटना सिटी के पल्ली पुरोहित फादर सुशील खाखा थे.विशेष अतिथि संत पॉल हाई स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऐलिस शाह तथा कुर्जी पल्ली के ब्रदर मारकुस थे. इस समारोह में भारी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग, धर्मगुरु,मदर टेरेसा चैरिटेबल संस्था की धर्म बहनें तथा अन्य धर्मावलम्बी शामिल हुए. पूर्व की तरह के.जयमल, चार्ली पीटर शाह, जोसफ फ्रान्सिस तथा समाज के प्रति समर्पित महिलाएं श्रीमती मारग्रेट मार्टिन, अनुपमा आर. ओस्ता,ईवा मुकुल ऍंथोनी,ग्रेसी टुड्डू गरिमामयी उपस्थिति रही. अपनी मेहनत, लगन एवं दृढ इच्छा शक्ति के जरिये ख़ास विषय में ग्रैजुएशन कर पटना यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी में टॉपर रहने वाली दो मेघावी छात्राएं सुश्री शुभा शाह तथा एंजलीना मिंज एवं मेडिकल में उत्कृष्ठ अंक लानेवाली सृष्टि, विशेष सकारात्मक गुणों,सेवा भावना एवं अन्य उपलब्धियों की वजह से युवा वर्ग के रोहित,सौरव तथा घर में घुसकर गलत इरादे को अंजाम देने के लिए आए गलत इंसान द्वारा जख्मी किये जाने के बावजूद दिलेरी से मुकाबला कर अपनी तथा अपने घर की रक्षा करने वाली बहादुर छात्रा सिल्विया विजय के साथ साथ कैरॉल गीत प्रतियोगिता के प्रथम विजेता कुर्जी पल्ली के युवा -युवतियों, द्वितीय विजेता जीज़स ऐंड मेरी एकेडमी तथा इंफेंट जिज़स स्कूल पटना सिटी के युवा एवं युवतियों को अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ की तरफ से सम्मानित कर मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा उपहार तथा प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया.
संस्था के महासचिव एस.के. लॉरेंस ने सभी दर्शकों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि अगर हम सभी प्रभु ईसा मसीह के जन्म लेने के उद्धेश्य तथा उनके सिद्धान्तों पर चलने का कार्य करे,तो विश्व में सभी लोगों का जीवन सार्थक हो जाएगा। फिर तो विश्व में हर तरफ शांति,प्रेम, भाईचारा का माहौल बन जाएगा. अपने संबोधन में संस्था के अध्यक्ष एम्ब्रोस पैट्रिक ने कहा कि प्रभु यीशु हमारे मुक्तिदाता हैं. उनका जन्म साधारण सा गौशाला में हुआ.परन्तु साथ में उन्होंने हमारे ह्रदय में भी जन्म लिया है.उनकी पहचान ईमानदारी,देश भक्ति, प्रगतिशील कार्य प्रणाली तथा अन्य प्रकार के सेवा भाव में निहित है . मुख्य अतिथि ने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि अगर हम एक एक गरीब बच्चे को अपनाकर शिक्षा दिलाने तथा एक अच्छा व्यक्ति बनाने का कार्य करें, तभी क्रिसमस मनाने का वास्तविक उद्धेश्य पूरा होगा. सभी विशेष अतिथियों ने सभी दर्शकों को क्रिसमस की बधाई दी।जीजस एंड मैरी एकेडमी की प्रिंसिपल पुष्पा पैट्रिक,कुंदन साह तथा राजेश कुमार की देखरेख में तैयार किये गए ईसा मसीह के जन्म लेने के वृतांत की झांकी तथा नृत्य वगैरह के कार्यक्रम के साथ साथ इंफेंट जीज़स के कार्यक्रम के लिये वहां के शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग रहा. इस समारोह का संचालन संघ के उपाध्यक्ष रिचर्ड रंजन तथा पूजा शर्मा ने अपने आकर्षक तथा प्रभावपूर्ण शब्दों से किया. समारोह के अंत में संस्था के युवा, कार्यकारिणी के सदस्य अभिषेक पैट्रिक ने इस समारोह में उपस्थित होकर सफल बनाने के लिए सभी दर्शकों को क्रिसमस की बधाई के साथ धन्यवाद दिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये संस्था के कोषाध्यक्ष विक्टर जेरमी,रंजित कुमार, आलोक बेसरा , विकास साहू,युवाओं तथा कैरोल गीत प्रतियोगिता का मूल्यांकन कर विजेता घोषित करने में श्रीमती रोज़ी यूजीन, करुणा कमल का सहयोग रहा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें