अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। अंचलाधिकारी विष्णुदेव सिंह और प्रमुख शुभेश्वर यादव ने मंगलवार को अग्निकांड पीड़ितों को पारिवारिक लाभ का चेक दिया। अंचलाधिकारी ने पीड़िता पिंकी देवी, गुड़िया देवी, किरण देवी, सुगिया देवी और जलेश्वरी देवी को पारिवारिक लाभ की 9800 रुपये राशि का चेक देते हुए कहा की इस राशि को वो सभी अपने बैंक खाते में डाल ले। सरकार ने ये राशि पीडित परिवारों को तात्कालिक सहयोग के लिए दिया है। अंचलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि इसके बाद भी सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप जो भी संभव सहायता होगी पीड़ित परिवारों को दी जायेगी। प्रमुख श्री यादव ने कहा की हमें सुनिश्चित करना होगा सुपात्र पीड़ितों को ससमय उचित लाभ मिल सके। मानवीय धर्म है कि हम सभी लोगों के दुःख सुख में सहभागी बने और उनकी मदद करें। मौके पर अंचल नाज़िर राजकुमार भी मौजूद थे। बताते चले की अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के महरैल गांव में हुए भीषण अग्निकांड में कई परिवारों का सबकुछ जलकर बर्बाद हो गया था। पीड़ित परिवारों के पास ना खाने को अन्न बचा और न ही सिर छुपाने को छत। परिवार के पास जो भी जमापूंजी और अन्न पानी था वो सब अग्नि देवता की भेंट चढ़ गया। मौके पर ननौर गांव के भी दो अग्निपीड़िताओं को भी इस लाभ राशि का चेक दिया गया। अपना सब कुछ गँवा चुके पीड़ित परिवार सरकार की तरफ से मिली तत्काल सहायता पाकर काफी खुश दिखे। पीड़ितोओं ने कहा मुश्किल हालात में ये सहायता राशि काफी राहत देती है।
बुधवार, 13 दिसंबर 2017
मधुबनी : अंचलाधिकारी ने अग्निपीड़िताओं राशि का चेक दिया गया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें