मुंबई हमले के बाद कांग्रेस ने नहीं दी थी सर्जिकल स्ट्राइक की इजाजत : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 दिसंबर 2017

मुंबई हमले के बाद कांग्रेस ने नहीं दी थी सर्जिकल स्ट्राइक की इजाजत : मोदी

congress-government-has-not-given-army-to-mumbai-after-terror-attacks-permission-for-surgical-strikes--mod
वडोदरा, 10 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात चुनाव के प्रचार के दौरान पाकिस्तान का नाम बार बार लिया और इसी कड़ी में यह आरोप भी लगाया कि सेना ने मुंबई पर हुए 26/11 के आतंकी हमले के बाद सीमापार सर्जिकल स्ट्राइक की अनुमति तत्कालीन कांग्रेस के नेतृत्व वाली मनमाेहन सिंह सरकार से मांगी थी पर इसकी इजाजत नहीं दी गयी। उन्होंने यहां एक रैली में कहा कि सेना के एक बड़े अधिकारी ने कहा है कि जब मुंबई में हमला हुआ था तो ताज होटल पर हमले के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमाेहन सिंह से सर्जिकल स्ट्राइक की सेना ने इजाजत मांगी थी पर उन्होंने ‘देखता हूं बताता हूं’ वाला रवैया अपना लिया और कांग्रेस की सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी। पर उरी में जब वायु सेना के कैंप पर हमला हुआ तो हमारी सरकार ने क्या किया यह सब जानते हैं। एक वो भी सरकार थी एक ये भी सरकार है। श्री मोदी ने इसके पहले की आज की अपनी तीन रैलियों की तर्ज पर यहां भी कांग्रेस से निष्कासित नेता मणिशंकर अय्यर के घर पर पाकिस्तानी उच्चायुक्त की उपस्थिति में हुई कथित गुप्त बैठक का मुद्दा भी उठाया और कहा कि इसमे मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मौजूद थे। इसके बाद ही श्री अय्यर ने उन्हें नीच बनाने वाला बयान दिया था। यह हरकत चिंता की बात है। उन्होंने इससे पहले एक रैली में पाकिस्तानी सेना के सेना के पूर्व प्रमुख अरशद रफीक के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने के समर्थन की बात भी उठायी।

कोई टिप्पणी नहीं: