वडोदरा, 10 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात चुनाव के प्रचार के दौरान पाकिस्तान का नाम बार बार लिया और इसी कड़ी में यह आरोप भी लगाया कि सेना ने मुंबई पर हुए 26/11 के आतंकी हमले के बाद सीमापार सर्जिकल स्ट्राइक की अनुमति तत्कालीन कांग्रेस के नेतृत्व वाली मनमाेहन सिंह सरकार से मांगी थी पर इसकी इजाजत नहीं दी गयी। उन्होंने यहां एक रैली में कहा कि सेना के एक बड़े अधिकारी ने कहा है कि जब मुंबई में हमला हुआ था तो ताज होटल पर हमले के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमाेहन सिंह से सर्जिकल स्ट्राइक की सेना ने इजाजत मांगी थी पर उन्होंने ‘देखता हूं बताता हूं’ वाला रवैया अपना लिया और कांग्रेस की सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी। पर उरी में जब वायु सेना के कैंप पर हमला हुआ तो हमारी सरकार ने क्या किया यह सब जानते हैं। एक वो भी सरकार थी एक ये भी सरकार है। श्री मोदी ने इसके पहले की आज की अपनी तीन रैलियों की तर्ज पर यहां भी कांग्रेस से निष्कासित नेता मणिशंकर अय्यर के घर पर पाकिस्तानी उच्चायुक्त की उपस्थिति में हुई कथित गुप्त बैठक का मुद्दा भी उठाया और कहा कि इसमे मनमोहन सिंह और पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मौजूद थे। इसके बाद ही श्री अय्यर ने उन्हें नीच बनाने वाला बयान दिया था। यह हरकत चिंता की बात है। उन्होंने इससे पहले एक रैली में पाकिस्तानी सेना के सेना के पूर्व प्रमुख अरशद रफीक के राज्यसभा सांसद अहमद पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाने के समर्थन की बात भी उठायी।
रविवार, 10 दिसंबर 2017
मुंबई हमले के बाद कांग्रेस ने नहीं दी थी सर्जिकल स्ट्राइक की इजाजत : मोदी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें