तिरूवनंतपुरम, 14 दिसम्बर, कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज माकपा से कहा कि देश में भाजपा और ‘‘फासीवादी ताकतों’’ के खिलाफ लड़ाई में वह अपना रूख स्पष्ट करे। राहुल ने कहा कि यह काफी महत्वपूर्ण है कि केरल में शासन करने वाला वामपंथी दल राष्ट्रीय स्तर पर अपने रूख को स्पष्ट करे। कांग्रेस नेता का बयान इस मायने में महत्वपूर्ण है कि इस तरह की खबरें आई थीं कि माकपा पोलित ब्यूरो की हाल की बैठक में इस बात पर सहमति नहीं बन सकी कि भाजपा के खिलाफ कांग्रेस और अन्य धर्मनिरपेक्ष दलों के साथ उसकी राजनीतिक साझेदारी होनी चाहिए अथवा नहीं। राहुल ने कहा, ‘‘मैं माकपा में अपने दोस्तों से पूछना चाहता हूं कि क्या वे वास्तव में देश के फासीवादी ताकतों से लड़ना चाहते हैं या नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी महत्वपूर्ण है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर अपना रूख स्पष्ट करें..क्योंकि... भाजपा के खिलाफ खड़ा नहीं होने का मतलब भाजपा का समर्थन करना है।’’ उन्होंने यह भी पूछा कि क्या वे इस तथ्य को स्वीकार करते हैं कि देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती ‘‘भाजपा की तरफ से फैलाए जा रहे फासीवादी विचार हैं।’’ राहुल राज्य में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला के नेतृत्व में एक महीने तक चलने वाले ‘‘पदयोरुक्कम’’ के समापन अवसर पर यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। रैली का आयोजन केंद्र की भाजपा नीत सरकार और राज्य की एलडीएफ नीत सरकार की ‘‘जन विरोधी’’ नीतियों को उजागर करने के लिए किया गया था।
शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017
भाजपा पर अपना रूख स्पष्ट करे माकपा : राहुल गांधी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें