देशभक्ति की नींव पर सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण : कोविंद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 दिसंबर 2017

देशभक्ति की नींव पर सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण : कोविंद

creating-a-strong-nation-on-the-foundation-of-patriotism-covind
नयी दिल्ली 10 दिसंबर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने युवाओं को देश के इतिहास से परिचित कराने का आह्वान करते हुए आज कहा कि देशभक्ति की नींव पर सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण होता है। राष्ट्रपति ने यहां भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित देशभक्ति की 43 वीं अखिल भारतीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि देशभक्‍त नागरिकों की सुदृढ़ नींव पर सशक्‍त और एकजुट राष्‍ट्र का निर्माण होता है। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्र भक्ति की भावना जागृत रखने के लिए यह आवश्‍यक है कि भविष्‍य की पीढि़यों से संवाद बनाये रखा जाए।  राष्‍ट्रपति ने सभी पुरस्‍कार विजेताओं को बधाई दी और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तकरीबन पांच लाख बच्‍चों की सराहना की। राष्‍ट्रपति ने भारत विकास परिषद की भी लगातार 50 वर्ष तक इस तरह का आयोजन करने के लिए प्रशंसा की। उन्‍होंने कहा कि इस तरीके से परिषद ने देशभक्ति की भावना को बनाये रखा है। समूह गान प्रतियोगिता में देशभर की विभिन्न भाषाओं और बोलियाें के गीत पेश किए गए। पूरे वर्ष चली इस प्रतियोगिता में 50 हजार विद्यालयों के पांच लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में पंजाब से फजिल्का का राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, उत्तरप्रदेश से गाजियाबाद का सुशीला इंटर कॉलेज, ओड़िसा से कलिंग का दिल्ली पब्लिक स्कूल, छत्तीसगढ से बिलासपुर का दिल्ली पब्लिक स्कूल और महाराष्ट्र से रायगढ़ का डीएवी पब्लिक स्कूल, मणिपुर से इंफाल का शेशांक शेतम शांगलेन स्कूल, तमिलनाडु से चेन्नई का डीएवी स्कूल और पुड्डुचेरी का डीएवी स्कूल शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: