दरभंगा 17 दिसंबर, बिहार में दरभंगा जिले के ऑलराउंडर खिलाड़ी अंकित राय का आज राज्य दृष्टिहीन क्रिकेट टीम के लिए चयन कर लिया गया। क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया के उपाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने आज बताया कि यहां दृष्टहीनों की पहली टी-20 क्रिकेट मैच में राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय दरभंगा के छात्र अंकित राय की धुआंधार पारी और उनके पहले के प्रदर्शन को देखते हुये उन्हें बिहार दृष्टहीन क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मैन ऑफ द मैच रहे अंकित की 45 रन की पारी की बदौलत उनकी टीम ने शुभम विकलांग संस्था मुजफ्फरपुर की टीम को 35 रन से हरा दिया। श्री सिंह ने कहा कि दृष्टिहीन खिलाड़ियों के विकास के लिए केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारों से पर्याप्त सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि नेत्रहीन खिलाड़ियों के लिए केंद्र सरकार तो मदद करती है लेकिन बिहार समेत अन्य राज्य की सरकारों से सहयोग नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में दृष्टिविहीन खिलाड़ियों को अलग से आरक्षण दिया जाना चाहिए। उपाध्यक्ष ने कहा कि मार्च 2018 में पूर्वी क्षेत्र के दृष्टिहीन खिलाड़ियों के लिए अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिहार समेत इस क्षेत्र की सात टीम झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, त्रिपुरा, मेघालय और पहली बार असम शामिल होगी। उन्होंने बताया कि देश में 24 राज्यों की नेत्रहीन क्रिकेट टीम है। श्री सिंह ने बताया कि दुबई में 07 से 21 जनवरी 2018 तक दृष्टिहीन खिलाड़ियों के लिए विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, बंगलादेश, श्रीलंका और पहली बार नेपाल की टीम हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने दावा किया कि पिछले विश्वकप की तरह इस बार भी ट्रॉफी पर भारत का ही कब्जा होगा। उपाध्यक्ष ने बताया कि भारतीय टीम के सदस्यों का बेगलुरु में अभ्यास चल रहा है और टीम 04 जनवरी को दुबई के लिए रवाना होगी।
रविवार, 17 दिसंबर 2017
दरभंगा के अंकित राय बिहार दृष्टिहीन क्रिकेट टीम में शामिल
Tags
# खेल
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें