- हवाई यात्रा करेंगे नीतीश, मगर समीक्षा के लिए प्रसाशनिक लालफीताशाही ने बंद किया निजी स्कूल !
- निजी बस स्कूल मालिकों को फरमान, स्कूल बस से जीविका दीदी जायेंगे समीक्षा सभा स्थल
मधुबनी 14 दिसंबर, मुख्यमंत्री के विकास समीक्षा यात्रा को लेकर मधुबनी के 14 निजी विद्यालयों को जिला प्रशासन ने बंद कर वाहनों को जमा कराने का निर्देश दिया गया है। इन निजी स्कूलों के छात्रों के आवागमन के लिए इस्तेमाल होने वाली वाहनों से जीविका की दीदियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लाने और ले जाने का कार्यक्रम है। जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री के यात्रा के लिए अलग-अलग पत्र निर्गत कर निजी विद्यालयों को निर्देश जारी किया है कि 15 दिसंबर को निजी विद्यालयों में पठन-पाठन बंद रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें