नयी दिल्ली, 14 दिसंबर, कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी संगठन के तौर पर उसकी कठपुतली की बनकर काम करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त व्यक्तिगत निष्ठा निभाते हुए इस संवैधानिक संस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कांग्रेस के गुजरात के प्रभारी महासचिव अशोक गहलोत तथा पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां पार्टी मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य तथा भाजपा अध्यक्ष खुलेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं लेकिन आयोग उस पर आंख मूंदे है और दोहरा मापदंड अपनाकर विपक्षी दल के साथ भेदभाव कर रहा है। श्री गहलोत ने आरोप लगाया कि श्री मोदी वोट देने के बाद खुलेआम रोड शो कर रहे हैं और आयोग इसको लेकर आंख मूंदे हुए है। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग कांग्रेस की बात पर ध्यान नहीं दे रहा है और जिस तरह से वह व्यक्ति के लिए निष्ठा से काम करते हुए नजर आ रहे हैं उससे साफ है कि भाजपा के साथ आयोग की संलिप्तता है और अपनी निष्पक्ष छवि के विपरीत प्रधानमंत्री तथा प्रधानमंत्री कार्यालय के दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ए के जोति गुजरात में श्री मोदी के प्रधान सचिव रहे हैं और अब भी वह उनके लिए उसी निष्ठा के साथ काम करते दिख रहे हैं। श्री मोदी के साथ उनके पुराने रिश्ते हो सकते हैं इसलिए उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।
गुरुवार, 14 दिसंबर 2017
कठपुतली बन गया है चुनाव आयोग : कांग्रेस
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें