गांधीनगर, 14 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 97 वर्षीय मां हीराबा आज गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सबसे पहले मतदान करने वाले मतदाताओं में शुमार रहीं। अपने छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रायसण में रहने वाली हीराबा उनके साथ सुबह सवा आठ बजे गांधीनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 22 प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र पहुंची और वोट डाला। उम्र के प्रभाव से काफी कमजोर हो गयीं हीराबा ने मतदान करने के बाद थोड़ी देर तक पास रखी कुर्सी पर आराम किया। बाद में पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने केवल इतना ही कि भगवान गुजरात का भला करें। यहां सूचना विभाग में अधिकारी पंकज मोदी और अन्य परिजनों ने भी मतदान किया। इस मौके पर इस सीट के निवर्तमान विधायक और भाजपा के प्रत्याशी अशोक पटेल भी उपस्थित थे। आज सुबह जल्दी मतदान करने वाले अन्य प्रमुख लोगों में पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल, कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकाेर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला आदि भी शामिल थे। आज 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।
गुरुवार, 14 दिसंबर 2017
सबसे पहले मतदान करने वालों में रहीं प्रधानमंत्री की 97 वर्षीय मां हीराबा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें