पटना, 13 दिसम्बर, जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) पर फर्जी डॉक्टरों एवं नर्सिंग होम को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए एसोसिएशन से लीगल नर्सिंग होम और हॉस्पिटल की सूची जारी करने की मांग की है। श्री यादव ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आईएमए अध्यक्ष डॉ सहजानंद का कहना है कि गरीबों के लिए अलग अस्पताल बने हुए है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो आईएमए को ऐसे हॉस्पिटल की सूची जारी करना चाहिए ताकि गरीब एवं जरूरतमंद वहां जाकर अपना इलाज करा सके। उन्होंने आईएमए पर फर्जी चिकित्सकों से पैसा खाने का आरोप लगाया और कहा कि आईएमए ने प्रोटेक्शन एक्ट के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की बात कही, जबकि उन्हें मेडिकल एक्ट लागू करने की बात करनी चाहिए थी। मुख्यमंत्री के आईएमए के वरीय अधिकारियों से मिलने की खबरों के बीच जाप नेता ने नीतीश कुमार से अपील की कि लुटेरे, फर्जी चिकित्सकों एवं नर्सिंग होम को संरक्षण देने वालों से मुलाकात करने से पहले उन्हें उन मरीजों से मुलाकात करनी चाहिए, जो इन अस्पतालों से पीड़ित हैं। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि राजधानी पटना में ही करीब एक हजार से अधिक फर्जी नर्सिंग होम हैं, जिन्हें बंद कराने की जरूरत है।
सांसद ने फर्जी नर्सिंग होम और अस्पतालों पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि फर्जी चिकित्सकों और नर्सिंग होम वालों ने सुपारी टैक्स का चलन शुरू किया है। इसमें ऐसे अस्पतालों के खिलाफ अावाज उठाने वालों की हत्या के लिए अपराधियों को दो करोड़ और थानों में तीन तीन करोड़ रुपये तक दिये जा रहे है। जाप संयोजक ने दिल्ली की तर्ज पर बिहार में भी दुर्घटना वाले मामलाें में मुफ्त इलाज की व्यवस्था लागू करने की मांग सरकार से की। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले 30 प्रतिशत लोगों के इलाज की व्यवस्था मुफ्त में की जाये। संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अखलाक अहमद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुपति प्रसाद सिंह, महासचिव राघवेंद्र कुशवाहा, प्रेमचंद सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद समेत अन्य नेता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें