नयी दिल्ली 17 दिसंबर, गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव के कल आने वाले नतीजों पर पूरे देश की निगाह लगी हुई है और इन नतीजों से भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगा हुई है। चुनाव आयोग ने कल सुबह इन दोनों राज्यों में होने वाली मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैैयारियां पूरी कर ली हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी कर लिए हैं। गुजरात विधानसभा की 182 और हिमाचल की 68 सीटों के लिए चुनाव संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी है। गुजरात का चुनाव इस बार विशेष महत्त्व रखता है और इस से भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस की भावी राजनीति भी प्रभावित होगी, इसलिए इसकी मतगणना पर लोगों की विशेष निगाह लगी है। चुनाव आयोग ने राज्य में 37 स्थानों पर मतगणना की व्यस्था की है जबकि हिमाचल में 42 स्थानों पर मतगणना के प्रबंध किये गए हैं। इन सभी स्थानों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी अभी से तैनात कर दिए गए हैं और स्ट्रांग रूम में सीलबंद ईवीएम् और वीवी पेट मशीनों पर कड़ा पहरा है। मतगणना सोमवार सुबह आठ बजे शुरू हो जायेगा और ग्यारह बारह बजे तक स्पष्ट रुझान मिलने लगेंगे। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों को कहा गया है कि चुनाव नतीजे आने के बाद वे अपने कार्यकर्ताओं को संयमित रहने की सलाह दें। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के लिए चुनाव के नतीजे काफी संवेदनशील मुद्दा बन गया है और आशंका है कि वे अशांति भी पैदा कर सकते हैं। इस दृष्टि से सुरक्षा कर्मियों को विशेष हिदायत दी गयी है और उन्हें अभी से सतर्क कर दिया गया है। गुजरात का चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न रहा और दोनों ने इस राज्य में जमकर चुनाव प्रचार किया। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर हमले भी किये तथा चुनावी जनसभाओं से मत दाताओं को लुभाने और भरमाने के भी प्रयास किये।
रविवार, 17 दिसंबर 2017
गुजरात, हिमाचल के नतीजों पर पूरे देश की नज़र
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें