गुजरात में भाजपा के खिलाफ भारी असंतोष : अजय सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 दिसंबर 2017

गुजरात में भाजपा के खिलाफ भारी असंतोष : अजय सिंह

gujrat-have-discontent-against-bjp-congress
भोपाल, 10 दिसंबर, गुजरात विधानसभा चुनाव का पहला चरण पूरा हो गया है। पड़ोसी राज्य में प्रचार के लिए मध्यप्रदेश से गए कांग्रेस नेताओं को उम्मीद है कि इस बार वहां कांग्रेस की सरकार बनेगी, क्योंकि भाजपा के खिलाफ वहां भारी असंतोष है। चुनाव प्रचार करने गुजरात गए मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है कि गुजरात में इस बार कांग्रेस पूरे बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता में भाजपा से नाराजगी है, इसका कारण है 22 साल से सत्तारूढ़ पार्टी का अहंकार। सिंह ने कहा है कि सूरत और आस-पास के क्षेत्र में चुनाव प्रचार के बाद उन्हें स्पष्ट दिखा कि पूरे गुजरात में इस बार लोगों में भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेहद गुस्सा है। मोदी ने विकास के गुजरात मॉडल का जो ढोल पूरे देश में पीटा था, इस चुनाव में उसकी पोल पूरी तरह खुल गई है। 22 साल से भाजपा राज होने के बाद भी वहां का ग्रामीण क्षेत्र स्कूल और अस्पताल की बाट जोह रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने यह पहला ऐसा चुनाव देखा है, जब लोगों का सरकार के खिलाफ और सत्ताधारी पार्टी के विरुद्ध गुस्सा मुखर है और वे खुलकर इसका इजहार भी कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: