मोकामा. पटना जिले में है मोकामा प्रखंड. इस प्रखंड में है 15 पंचायत. इन पंचायतों में है प्रसिद्धि प्राप्त है रामपुर डुमरा ग्राम पंचायत. इस पंचायत में 624 परिवार रहते हैं.इस पंचायत के मुखिया हैं मुकेश कुमार सिंह. मुखिया श्री सिंह का कहना है कि लिस्ट के अनुसार 140 शौचालय निर्माण करा दिये हैं. ऐसा करके पटना जिले के 323 पंचायतों में शत-प्रति-शत शौचालय निर्माण होने उपरांत 16 जनवरी 2017 को रामपुर डुमरा ग्राम पंचायत अव्वल घोषित कर दी गयी है. बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2 अक्तूबर 2019 तक भारत को स्वच्छ भारत बनाना है. इसके आलोक में शौचालय का उपयोग करना है.खुले में शौचाक्रिया नहीं करना हैं.इसके तहत सरकार के द्वारा लोगों को शौचालय निर्माण करवाने के लिये बतौर 12 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. वहीं सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत को भी प्रोत्साहन राशि दी जा रही है जो खुले मैदान में शौचक्रिया करने वालों के घरों में शौचालय बनवाकर पंचायत को ओडीएफ कर दिये हैं. पटना जिले के 323 पंचायतों में मोकामा प्रखंड के अंतर्गत रामपुर डुमरा पंचायत को शत-प्रति-शत शौचालय निर्माण करके पंचायत को ओडीएफ कराने में अहम किरदार अदा करने वाले रामपुर डुमरा पंचायच के मुखिया मुकेश कुमार सिंह को 71 लाख रूपये विकास कार्य करवाने के दिये गये हैं. जन प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह का है कि जन प्रतिनिधियों को राशि के साथ मान सम्मान चाहिये जो जिला प्रशासन से नहीं मिला. प्रखंड के बीडीओ नीरज कुमार भी सार्थक प्रयास नहीं कर रहे हैं. अब यह सवाल उठता है कि आखिरकार मुखिया मुकेश कुमार सिंह को कौन मान-सम्मान दिलवाएंगा.
रविवार, 17 दिसंबर 2017
बिहार : कौन मुखिया को मान -सम्मान दिलवाएंगा?
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें