मुंबई,14 दिसम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नौसैनिक पनडुब्बी आईएनएस कलवरी को राष्ट्र को समर्पित करते हुए इसे भारत और फ्रांस की तेजी से बढ़ती हुयी रणनीतिक साझेदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया है। श्री मोदी ने कहा कि आज का दिन सवा सौ करोड़ भारतीयों के लिए गौरव से भरा हुआ एक महत्वपूर्ण दिवस है। श्री मोदी ने कहा, “ मैं सभी देशवासियों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं। आईएनएस कलवरी पनडुब्बी को राष्ट्र को समर्पित करना मेरे लिए बहुत सौभाग्य का अवसर है। मैं देश की जनता की तरफ से भारतीय नौसेना को भी अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि करीब दो दशक के अंतराल के बाद भारत को इस तरह की पनडुब्बी मिल रही है। श्री मोदी ने इस अवसर पर कहा कि नौसेना के बेड़े में कलवरी का जुड़ना रक्षा क्षेत्र में हमारी तरफ से उठाया गया एक बहुत बड़ा कदम है। इसे बनाने में भारतीयों का पसीना लगा है, भारतीयों की शक्ति लगी है। ये मेक इन इंडिया का उत्तम उदाहरण है। श्री मोदी ने कहा, “मैं कलवरी के निर्माण से जुड़े हर श्रमिक, हर कर्मचारी का भी हार्दिक अभिनंदन करता हूं। कलवरी के निर्माण में सहयोग करने के लिए मैं फ्रांस को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।” श्री मोदी ने कहा कि कलवरी की शक्ति टाइगर शार्क की शक्ति जैसी है जो हमारी भारतीय नौसेना को और मजबूत करेगी। गौरतलब है कि यह वर्ष भारतीय नौसेना की सबमरीन आर्म का स्वर्ण जयंती वर्ष है। गत सप्ताह ही सबमरीन आर्म को प्रेसिडेंट्स कलर से सम्मानित किया गया है।
गुरुवार, 14 दिसंबर 2017
आईएनएस कलवरी भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी का उत्कृष्ट उदाहरण : मोदी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें