बगदाद 09 दिसंबर, इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने आज कहा कि इराकी सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को देश की सीमा से पूरी तरह खदेड़ दिया है। श्री अबादी ने बगदाद स्थित अरब मीडिया सम्मेलन में कहा कि सेना ने आईएस के इराक के लगभग एक तिहाई भाग पर कब्जा करने के तीन वर्ष बाद उसका देश से पूरी तरह खात्मा कर दिया है। उन्होंने बताया कि सीरिया की सीमा से लगे आईएस के कब्जे वाले अन्तिम स्थान को भी मुक्त करा लिया गया है। संघीय सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के अनुसार सेनाध्यक्ष हैदर-अल-अबादी ने घोषणा की है कि इराकी सेना ने पश्चिमी मरुस्थल और इराक-सीरिया सीमा को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को पराजित करके इराक से खदेड़ने के साथ ही उनके खिलाफ जारी लड़ाई समाप्त हो गयी है।
शनिवार, 9 दिसंबर 2017
इराक से आईएस का पूरी तरह खात्मा : अबादी
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें