पारा उपमण्डी मे सभी जिन्सो की बम्पर आवक
- भीड का फायदा उठाकर चोरो ने उडया व्यापारी का रुपयो से भरा बेग
- नगर से दुर उप मण्डी के दिखने लगे हे दुशः परिणम
पारा ; अनिल श्रीवास्तव द्ध प्रदेश सरकार द्वारा भावांतरण योजना लागु करने के बाद शासन ने जगह जगह कृषि उपज उपमण्डी प्रारंभ की ताकी संबधित क्षेत्र के किसानो को भावंतरण योजना का पुरा लाभ मिले। जिले भर मे कई ग्रामीण जगह पर उप मण्डीया ताबड तोड मे आरंभ कर दी गई। जहा सरकारी भुमि उपलब्ध थी वहा शासकिय भुमि पर व जहा नही थी वहा निजि भुमि पर वह भी व्यापारीयो के किराए से भुमि स्वामी को किराया देकर।
निजि भुमि पर लगती उपमण्डी --- पारा नगर मे ठीक इसके विपरित हुआ शासकिय भुमि उपलब्ध होने के बावजुद भी निजि भुमि पर दो माह के लिए 30 हजार रुपए का किराया तय कर उपमण्डी आरंभ कि गई। उक्त किराया पारा नगर के 35 मण्डी लायसेंसधारी व्यापारी आपस मे चंदा कर भुमि स्वामी को भुगतान करेगे। जिसका कृषि उपज मण्डी समिति झाबुआ से काई सरोकार नही। खेर जो भी हो,
मण्डी मे होरही बम्पर आवक--गुरुवार को सप्ताह मे एक दिन लगने वाली कृषि उपज उपमण्डी मे कपास सोयाबिन मुगफली आदी जिन्सो की बम्पर आवक रही। जहा निजि जमीन पर लगने वाली उप मण्डी भी छोटी दिखाई पढी। क्षेत्र के किसानो ने अपने माल बेचान को लेकर जेसे मण्डी पर धावा बोल दिया हे। वही दुसरी ओर झाबुआ पारा रोड दिन भर जाम लगा रहा। किसान सडक पर अपने अपने वाहनो मे फसल को लेकर घण्टो अपनी बारी आने का इन्तजार करते हे। मण्डी मे कपास की आवक 1 हजार क्विंटल से भी ज्यादा रही ।यहा कपास का खरीदी का भाव 7 हजार से लेकर 7 हजार 5 सो पन्द्रह पर जा कर बंद हुआ। सोयाबिन की आवक करिब 2400 क्विंटल रही जिसका मण्डी भाव 2880 से शुरु होकर 3175 तक गया ।वही मुगफली की आवक 100 क्विीटल के लगभग रही जोकि 3900 से लेकर 4 हजार से ज्यादा मे बिकी। उडद व तुवर की आवक भी 22 व 24 क्विटल रही जिसका भाव 3400 व 3500 प्रति क्विटल रहा। गुरुवार उप मण्डी मे फसल बेचने वाले करिब 56 पंजिकृत किसानो को भावांतर योजना का लाभ मीलेगा। उपमण्डी मे फसलो की बम्पर आवक को देखते हुए पारा नगर को झाबुआ की लाईफ लाईन कहे जाने वाली उक्ती को एक बार पुनः सिद्ध किया हे।
सुरक्षित नही हे उपमण्डी का स्थान-- पर क्या मण्डी आरंभ होने के पहले किसी ने सोचा की नगर से ढेढ किलोमिटर दुर लगने वाली उक्त मे व्यापारी कितना सुरक्षित रहेगा। खुले मे लगने वाली उक्त उप मण्डी मे व्यापारी व किसानो के लिए चाय पानी नाश्ता आदी से लेकर सुरक्षा के न तो कोई इन्तजाम ओर न ही कोई सुविधा हे। सुबह से लेकर शाम तक चिल चिलाती कडी धुप पसीने सरोबार किसान व व्यापारी अपनी व्यथा कहे भी किससे। सरकार के एक आदेश ने सभी को असुरक्षा मे झोक दिया। जहा न तो किसानो के उपज के बदले दिएगये दाम कि सुरक्षा हे ओर न ही व्याापारी के पास रखे रुपयो की। सब कुछ खुला हे जहा कभी भी कोई भी लुटा सकता हे। वही सुबह से लेकर शाम तक फसलो की खरीदी के बाद व्यापारीको खरीदी हुई फसल को अपने गोदाम तक देर रात तक पहुचा पाते हे जिससे भारी परेशानी होती हे।
ओर हुआ व्यापारी के नोटो से भरा बेग गायब--- नगर मे समुचे क्षेत्र के किसानो के लिए सप्ताह मे एक दिन गुरुवार हाट बाजार के दिन लगने वाली उप मण्डी के चलते मण्डी क्षेत्र मे काफी मात्रा मे भिड रहती हे। जिससे जहा मुख्य मार्ग पर जाम लगा रहता हे वही उप मण्डी परिसर पर भी किसानो व व्यापारीयो को कई मुश्किलो का समाना करना पढता हे। इसी भीड भाड का फायदा उठाते हुए अज्ञात आदमी ने गुरुवार ़क्षेत्र के अनाज व्यापारी मांगीलाल पांचाल का एक लाख से अधिक राशी का नोटो से भरा बेग चोरो ने उडा दिया जिसकी सुचना पुलिस को दी गई । सुचना मिलते ही पारा पुलिस चेाकी प्रभारी बी एस बघेल उप मण्डी मे मोका मुआयना करने पहुचे। तब व्यापारी मांगीलाल ने बताया कि वे ज्यादा भीड के चलते माल की खरीदी मे लगे थे कि तभी किसी ने मोका देखकर उनका रुपयो से भरा बेग चुराया लिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया हे।
नही हे पुलिस ही पर्याप्त व्यवस्था-- करिब 25 से 40 किलोमिटर का क्षेत्र व नगर की समस्त सुरक्षा का दायित्व पुलिस प्रशासन का हे। लेकिन पर्याप्त बल के अभाव मे पुलिस भी कहा कहा की सुरक्षा व्यवस्था देखे, मात्र 1 एसआई 1 एएसआई 1 प्रधान आरक्षक व 5 आरक्षक व चंद चोकीदार हे जिन पर कोर्ट, डाक, रात्री गश्ती के अलावा भी दुर्घटना, लडाई झागडे, व अन्य अपराध की विवेचना के अतिरिक्त कई आकस्मीक कार्य हे। जो कि चैबीसो घण्टे इसमे लगे रहते हे। वे भी आखीर कहा कहा जा कर सुरक्षा व्यस्था देखे। क्षेत्र मे अपराध लगातार बढ रहे हे। बढते अपराध को देखते हुए नगर के गणमान्य नगारीको द्वारा कई बार सुरक्षा बल बढाने की मांग की जा चुकी हे। यहा तक की थाना बनाने की मांग भी लगातार की जा रही हे। बावजुद इसके जिला प्रशासन ने नगर व क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था बढाने के नाम पर सिवाय आश्वासन देने के अलावा आज तक कोई कारवाही नही की।
विधायक बिलवाल आज करेगें 5 गा्रम पंचायतों में सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन
झाबुआ । क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा आज 16 दिसम्बर को झाबुआ विकासखंड की पांच गा्रम पंचातयों में 17 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाले पांच सीसी रोड का भूमि पूजन करेगें । विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक शांतिलाल बिलवाल गा्रम पंचायत मांडली बडी, कालाखूट, भीम फलिया, कोटडी एवं भोयरा मे प्रत्येक अजजा बस्ती विकास योजना के तहत बनने वाले 3.50 लाख की लागत से बनने वाले प्रत्येक सीसी रोड का इन गा्रम पंचायतों में भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ करेगें । इसी के साथ ही विधायक श्री बिलवाल द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की मंशा के अनुसार गा्रमीण अंचलो ं में विकास यात्रा कर गा्रमीणों में केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी यांजनाओं एवं विकास कार्यो के बारे में भी गा्रमीणों से संपर्क कर उनसे विस्तृत चर्चा करेगें तथा गा्रमीण अंचलों में विकास एवं निर्माण कार्यो के बारे में भी चर्चा करेगें।
सीएम शिवराज के स्वागत सम्मान कार्यक्रम में हजारों महिलाये आरती भानपुरिया के नेतत्व में झाबुआ से भोपाल पहुंची’
- दुराचारियों पर फांसी का काल है बेटियों की ढाल है माटी का लाल है -शिवराज सिंह चैहान’
झाबुआ । दुष्कर्म को फांसी के समर्थन में झाबुआ जिले की महिलाओं के हजारों हाथ मामा शिवराज के समर्थन में उठे गुरुवार को भोपाल के टीटी नगर दशहरा मैदान पर मामा शिवराज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री शिवराज सिंह चैहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्र बुद्धे भाजपा के राज्य अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चैहान महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस लोक स्वास्थ्य यांत्रिक मंत्री श्रीमती कुसुम महदेले नगर विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह महिला एवं बाल विकास अधिकारी अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव महिला मोर्चा के अध्यक्ष सुश्री लता एलकर श्रीमती साधना सिंह सांसद ज्योति धुर्वे पूर्व महापौर श्रीमती कृष्णा गौड़ ,भाजपा नेत्री उषा ठाकुर ,महिला मोर्चा भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुषमा आर्य भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री माया नरोगिया एवं प्रज्ञा त्रिपाठी भाजपा जिला अध्यक्ष झाबुआ दौलत भावसार भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया भारतीय जनता पार्टी के युवा झाबूआ उपाध्यक्ष फकीरचंद राठौड़ एवं कार्यालय मंत्री श्री महेंद्र तिवारी,मंत्री राजा ठाकुर प्रदेश के भाजपा के कई विधायक सांसद एवं पदाधिकारियों मंच पर उपस्थित थे सर्वप्रथम समस्त मंचासीन अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई तत्पश्चात यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा कन्या पूजन किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन सो मधुर आवाज में मंच संचालन कर रही भाजपा की कृष्णा गौर ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए बताया कि दुष्कर्मियों को फांसी के संबंध में भाजपा सरकार और आदरणीय मुख्यमंत्री द्वारा कई योजनाएं व्यापक रूप से चलाई जा रही है बेटियों के प्रति घृणित विचार रखने वालों के खिलाफ अभियान भी चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम में प्रथम वक्ता के रूप में भाजपा की भाजपा की उषा ठाकुर ने अपने विचार रखे साथी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष लता एलकर ने भी सबको इस नेक कार्य के समर्थन में आने की बात कहकर अपनी खुशी जाहिर की आदरणीय यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने फांसी कानून के पक्ष में व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाकर उक्त आयोजन को सम्मान समारोह का नाम ना देकर संकल्प प्रोग्राम का नाम दिया बेटियों के लिए 24 घंटे ततपर रहने की बात शासन-प्रशासन को कही।
’झाबुआ जिले का आदिवासी नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र’
यशस्वी मुख्यमंत्री के स्वागत सम्मान संकल्पों प्रोग्राम में झाबुआ का आदिवासी लोक नृत्य अपनी विशेष वेशभूषा में भोपाल पहुंचा विशेष आकर्षण के केंद्र में झाबुआ की वेशभूषा सिर पर पगड़ी गले हाड़ी हाथ का भूरिया कमर बेल्ट एवं आदिवासी वेशभूषा के साथ धनुष बाण लिए सजेली की टीम ने मंच पर अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिस में मंचासीन अतिथियों के साथ-साथ कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हजारों महिलाओं का मन मोह लिया जो कि तारीफ के काबिल और देखते ही बनता है झाबुआ जिले की इस अनूठी पहचान और संस्कृति ने सबका मन मोह लिया।
’कार्यक्रम में झाबुआ से कई संगठनों ने भोपाल में की शिरकत’
झाबुआ जिले से धार्मिक संगठन सुशीला दवे, श्रीमती राठौड़, श्रीमती पंचाल श्रीमती शर्मा, श्रीमती माया शर्मा श्रीमती तरुणा गुप्ता, साथी सीनियर एडवोकेट महिला आयोग की अर्चना राठौर स्वयं सहायता समूह से सजेली फाटक ,वसुनिया फलियां, सुतरेटी, खोखर खादन, तलाव फलिया, राणापुर नर्सिंग हॉस्पिटल से 50 बालिकाओं का समूह एवं झाबुआ भाजपा महिला मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष फुंदी बाई सारंगी, सुनीता ट्रेलर रानापुर जिला महामंत्री राधा वसुनिया जिलामंत्री अर्चना शर्मा, शायरा खान, सुनीता राठौर जिलाकोषाध्यक्ष जया तिवारी जिला मीडिया प्रभारी साक्षी गुप्ता मंडल अध्यक्ष झाबुआ की मयूरी चैहान राणापुर से ज्योति जोशी कल्याणपुरा से गोरा मैली वार पेटलावद से शालिनी यादव मेघनगर महामंत्री रेखा शर्मा एवं झाबुआ जिले की हजारों महिलाओं ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर महिला सुरक्षा हेतु संकल्पित हुई।
जिले में बीएसएनएल की बदहाल व्यवस्था को लेकर जिपं अध्यक्ष सुश्री भूरिया ने जताया तीव्र आक्रोष
- दूरसंचार विभाग के अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
झाबुआ। भारत संचार निगम लिमिटेड की लगातार खस्ताहाल होती सेवाओं को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुश्री कलावती भूरिया ने तीव्र आक्रोष व्यक्त किया है एवं इसके लिए बीएसएनएल विभाग की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए विभाग के जवाबदार अधिकारियों पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है। जिपं अध्यक्ष सुश्री भूरिया ने अपने व्यक्तव्य जारी करते हुए कहा कि जिले में बीएसएनएल की सेवाएं पूरी तरह से ठप्प हो चुकी है। पूर्व में केंद्र मंे कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय यह सेवाएं सुचारू थी, लेकिन जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है तो बीएसएनएल की सेवाएं निरंतर बिगड़ती जा रहीं है। सांसद कांतिलाल भूरिया के प्रयासों से ग्राम रतनपुरा मे भारत संचार निगम लिमिटेड का सर्व सुविधायुक्त कार्यालय का उद्घाटन हुआ, लेकिन आज उसमें बैठे जवाबदार अधिकारी अपने कर्तव्यों का सहीं तरीके से निर्वहन नहीं करते हुए घोर लापरवाही बरत रहे है एवं पूरी तरह से भ्रष्टाचार करने में लिप्त है, जिन पर जिला प्रषासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सरकार की नजर नहीं है।
जब चाहे तब ठप्प हो जाती है सेवाएं
सुश्री भूरिया ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि दूरसंचार विभाग की सेवाएं जब चाहे तब ठप्प हो जाती है। जिसके चलते मोबाईल धारकों को काफी परेषानियों का सामना करना पड़ता है। उनके आवष्यक कार्य प्रभावित होते है तो ब्राॅड बेंड सेवाएं भी निरंतर लचर हो रहीं है। षिकायत दर्ज करवाने पर उपभोक्ताओं की अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं करते हुए टालमटोल रवैया अपनाया जा रहा है।
कांग्रेस करेगी उग्र आंदोलन
जिपं अध्यक्ष सुश्री ने चेतावनी स्वरूप कहा कि यदि कंपनी ने अपनी सेवाओं को सुचारू एवं व्यवस्थित नहीं किया तो जिला कांग्रेस अतिषीघ्र इसको लेकर एक बड़ी मुहीम छेड़े़गी। उग्र आंदोलन करते हुए बीएसएनएल कार्यालय का घेराव करने के साथ ही अधिकारियों का भी घेराव कर उनसे खस्ताहाल सेवाओं के लिए जवाब मांगा जाएगा। इसके साथ ही इसकी षिकायत उच्च स्तर पर भी की जाएगी।
श्री मदभागवत कथा की तैयारियों को लेकर आज होगी पैलेस गार्डन में विषेष बैठक
झाबुआ । आगामी 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक गीता जयंती समारोह के द्वितीय चरण में महामंडलेश्वर एवं भारत माता मंदिर हरिद्वार के संस्थापक पूज्य स्वामी श्री सत्यमित्रानंदजी महाराज के परम शिष्य पूज्य श्री रामानुजाचार्यजी के मुखारबिन्द से स्थानीय पैलेस गार्डन में आयोजित होने वाली श्री मदभागवत कथा के आयोजन को लेकर गीताजयंती समारोह समिति द्वारा आज 16 दिसम्बर शनिवार को सायंकाल 7-30 बजे से नगर के गणमान्य नागरिकों, धर्मप्रियजनो, समाजसेवी एवं घार्मिक संस्थाओं की विशेष बैठक का आयोजन पैलेस गार्डन पर किया जावेगा । समिति के हरिशचन्द्र शाह एवं नीरजसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में भागवत कथा के आयोजन के लिये नागरिकों से सुझाव प्राप्त किये जावेगे तथा तैयारियों के बारे मे रूपरेखा तैयार की जावेगी तथा समितियों का गठन किया जाकर दायित्व सौपे जायेगें । श्री शाह ने सभी सदस्यों एवं नगरवासियों से अनुरोध किया है कि आज सायंकाल 7-30 बजे अनिवार्य रूप से इस बैठक में उपस्थित रह कर अपने अमूल्य सुझावों से उपकृत करे तथा बैठक को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें ।
उमापति महादेव मंदिर जिर्णोद्धार को लेकर आज होगी विषेष बैठक
झाबुआ । विवेकानंद कालोनी स्थित श्री उमापति महादेव मंदिर के जिर्णोद्धार एवं मंदिर को मनोहारी रूप देने को लेकर आज 16 दिसम्बर को रात्री 8 बजे से विवेकानंद कालोनी स्थित श्री उमापति महादेव मंदिर परिसर में समाजसेवी मनोज भाटी की अध्यक्षता में कालोनीवासियों की विषेष बैठक का आयोजन किया जावेगा । मंदिर के पण्डित द्विजेन्द्र व्यास ने बताया कि यह बैठक अत्यन्त ही महत्वपूर्ण होकर इसमें हाउसिंग बोर्ड कालोनी, लक्ष्मीनगर कालोनी, विवेकानंद कालोनी के रहवासियों को उपस्थित रहने एवं अपने सुझाव एवं सहयोग देने के लिये आमंत्रित किया गया है । मंदिर समिति के ओम प्रकाष शर्मा ने तीनो ही कालोनियों के धर्मप्रिय जनों से अपील की है कि आज रात्री 8 बजे से आयोजित होने वाली इस बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर बैठक को सफल बनावे ।
श्री हेमेन्द्र वसावा सहायक ग्रेड-2 को अंतिम सूचना पत्र जारी
- कर्तव्य से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण, कृषि विभाग ने अंतिम सूचना पत्र किया जारी
झाबुआ । श्री हेमेन्द्र कुमार वसावा, सहायक ग्रेड-2 ग्राम पोस्ट खजूरी तहसील थांदला जिला झाबुआ अपने कर्तव्य से 27 जनवरी 2017 से लगातार अनाधिकृत रूप से आज दिनांक तक अनुपस्थित है। अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने हेतु कृषि विभाग द्वारा 7 बार सूचित किया गया तथा अनाधिकृत अनुपस्थिति के लिये कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 में निहित प्रावधानो अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु चेताया गया, किन्तु म.प्र. शासकीय सेवको के लिये नियत किये गये आचरणो का उल्लंघन करते हुये, आज दिनांक तक वसावा द्वारा कोई उत्तर प्रस्तुत नहीं करने, लगातार पिछले 10 माह से कर्तव्य से बगैर अवकाश स्वीकृत करवाये अनाधिकृत रूप से कर्तव्य से अनुपस्थित रहने, दिये गये निर्देशो की अवहेलना करने, पदीय दायित्वो का निर्वहन नहीं करने, शासकीय कार्य में रूचि नहीं लेने एवं पत्रों के उत्तर नहीं दिये जाने के कारण उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग झाबुआ द्वारा सेवा समाप्त करने हेतु वरिष्ठ कार्यालय को लिखे जाने हेतु सूचना पत्र जारी किया है। इस पत्र के माध्यम से श्री हेमेन्द्र कुमार को अंतिम अवसर प्रदान करने हुये पत्र जारी दिनांक से 15 दिवस के भीतर अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने हेतु सूचना दी गई है। अनुपस्थित रहने के कारण का उल्लेख करते हुये उपस्थिति प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सूचित करे, अन्यथा इसके पश्चात बगैर सूचना पत्र जारी किये तथा प्रकरण में बगैर सहानुभूति पूर्वक विचार किये, शासनहित में सेवा समाप्ति का प्रस्ताव वरिष्ठालय को प्रेषित कर दिया जावेगा।
जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर 20 दिसम्बर को
झाबुआ । जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ग्राम पंचायत पिपलखूंटा जनपद पंचायत मेघनगर में 20 दिसम्बर बुधवार को आयोजित किया जायेगा। शिविर में अधिकारी उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देगें एवं प्राप्त आवेदनों का निराकरण करेगेे।
महिलाओं/छात्राओ के पिंक ड्रायविंग लायसेंस बनाने के लिए शिविर आयोजित
झाबुआ । परिवहन विभाग और महिला सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में शासन से प्राप्त निर्देशानुसार महिलाओ एवं छात्राओं के निःशुल्क लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए आरटीओ कार्यालय झाबुआ में शिविर लगाकर निःशुल्क ड्रायविंग लायसेंस बनाये गये। कैप की शुरूआत में जिला परिवहन अधिकारी राजेश गुप्ता द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में परिवहन विभाग की सहभागिता की रूपरेखा प्रस्तुत की गई एवं रोचक तरीके से हेलमेट पहनने के फायदे बताते हुए हेलमेट पहनने हेतु औरो को प्रेरित करने एवं विभिन्न शुभ अवसरो पर हेलमेट को गिफ्ट के रूप में देने की आदत डालने पर जोर दिया। पिंक लायसेंस कैप में कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल, कैथोलिक मिशन स्कूल एवं कन्या महाविद्यालय की कुल 129 शिक्षिकाओं एवं छात्राओं के लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस बनाये गये व कार्यालय द्वारा सभी लायसेंस जारी कर महिला बाल विकास विभाग द्वारा वितरण करने हेतु सौपे गये, शेष 450 महिलाओं व छात्राओं के लायसेंस बनायें जाने हेतु कैप जारी रहेगा आईपीएस स्कूल एवं केशव इटरनेशनल स्कूल झाबुआ की और से छात्राओं को लाने ले जाने हेतु स्कूल बस की व्यवस्था की गई। शिविर में जिला परिवहन अधिकारी के अलावा अधीक्षक संप्रेक्षण गृह झाबुआ के श्री छगनसिंह बामनिया, प्रधान आरक्षक मनीष केम, स्टाॅफ के महेन्द्र पारिया उपस्थित थे।
दीनदयाल रसाई हेतु गेहूं, चावल, का आवंटन जारी
झाबुआ । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा मुख्यमंत्री दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजनान्तर्गत रसोई के संचालन के लिए माह दिसम्बर 2017 हेतु गेहूॅ 28.00 क्विंटल तथा चावल 13.00 क्विंटल का आवंटन जारी किया गया है। प्राप्त खाद्यान्न नगरपालिका झाबुआ को जिले में रसोंई के सुचारू संचालन के लिये कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा पुर्नवांटित किया गया है।
एकात्मक यात्रा सामाजिक सरोकारों से जुडा सांस्कृतिक आयोजन है
- यात्रा के दौरान बलात्कारियो को फांसी की सजा के कानून के लिए चलेगा हस्ताक्षर अभियान
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री शिविराज सिंह चोैहान ने कहा है कि एकात्म यात्रा सामाजिक सरोकारो से जुडा सांस्कृति अभियान है। यात्रा के दौरान आगामी 19 दिसम्बर से 22 जनवरी तक सामाजिक समरसता का संदेश दिया जायेगा। इस अभियान में बेटी बचाओं और महिला सुरक्षा को भी जोडा गया है। यात्रा के दौरान बलात्कारियो को फांसी की सजा का कानून लागू कराने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चोैहान ने विगत 15 दिसम्बर को वीडियों कान्फ्रेस के माध्यम से एकात्म यात्रा की तैयारियो की विस्तृत समीक्षा की। झाबुआ में वीडियों कांफ्रेस कक्ष में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एडीएम श्री एसपीएस चैेहान एडीसनल एसपी रचना भदौरिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यंमत्री श्री चैहान ने कहा कि इस महत्वाकाक्षी यात्रा को सर्वव्यापी बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को इससे जोडे। इस अद्वितीय और अदभूत अभियान का नेत्तृव संत गुरू करेगे। आदि शंकराचार्य ने भारत को सांस्कृतिक रूप से एक किया था। उन्होने अद्वत दर्शन दिया और देश की चारो दिशाओं में चार धामों की स्थापना की। ओकांरेश्वर में उनकी विशाल प्रतिमा स्थपित की जायेगी। एकात्म यात्रा के दौरान प्रदेश की प्रत्येक पंचायत और नगरो के प्रत्येक वार्डो से धातु के कलश में मिटी एकत्रित की जायेगी जिसका उपयोग प्रतिमा के आधार निर्माण में किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चैेहान ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य समाज को एकात्म करना है। प्रदेश के उज्जैन, औकारेश्वर, पंचमठा और अमरकंटक से यह यात्रा निकलेगी। यात्रा के दौरान जनसंवाद के कार्यक्रम होगे। इस दौरान स्थानीय भजन मंडलिया प्रस्तृति देगी। संकल्प पत्र का वाचन किया जायेगा। हर जिले में दो मुख्य जनसंवाद के कार्यक्रम होगे। इसके अलावा शैक्षणिक संस्थाओं में चित्रकला, निबंध और श्लोक गायन प्रतियोगिता भी होगी। जनअभियान परिषद यात्रा का समन्वय करेगी। संतगण समाजसेवी, सहित समाज के हर वर्ग को इससे जोडा जायेगा। आगामी 22 जनवरी को ओकंारेश्वर में पूरे प्रदेश की सहभागिता से प्रतिमा स्थापना का कार्यक्रम आयोजित होगा। यह यात्रा प्रदेश में सामाजिक समरसता और एकता का जन-जागरण अभियान है। इसके माध्यम से संस्कार देने को प्राचीन परम्परा को पुर्नजीवित किया जा रहा हे।
उडद में भावांतर योजना का लाभ 22 दिसम्बर तक मिलेगा
झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री चैहान ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये उडद में भावांतर योजना का लाभ 22 दिसम्बर तक देने के निर्देश दिए है। उन्होने कलेक्टरो से कहां कि भावांतर भुगतान योजना में गरीब और कम उत्पादन वाले किसान भी उनकी फसल का विक्रय कर सके, इसकी सतत निगरानी की जाये, उनको यथा संभंव सहयोग दिया जाये। उन्होने कहां कि कोई भी किसान योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। नवम्बर माह के दौरान इस योजना में उपज का विक्रय करने वाले किसानो की भावातर की राशि 23 दिसम्बर से उनके बैंक खातों में जमा करने की कारवाई शुरू हो जायेगी।
प्रताप कालू गोयल को मिला भावांतर योजना का लाभ
- मुख्यमंत्री की इस योजना की वजह से अब खेती घाटे का धंधा नहीं
झाबुआ । शासन द्वारा खेती को लाभ का धंधा बनाने तथा किसानो को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री भावांतर योजना किसानो के लिए सुरक्षा कवच बनी है। योजना प्रारंभ होने के पूर्व मौसमी उतार चढाव एवं बाजार में फसल के दाम के उतार चढाव के कारण किसान असुरक्षा महसूस करता था। किसान को कभी फायदा तो कभी नुकसान उठाना पडता था। भावांतर योजना ने किसान को नुकसान होने की आशंका से मुक्त कर दिया है। झाबुआ जिले में भावांतर योजनांतर्गत कुल 1078 किसानो ने अपनी फसल मण्डी में बेची और भावांतर भुगतान योजनांतर्गत 7164656 रूपये का भुगतान किसानो के बैंक खातों में किया गया। जिले के झाबुआ विकासखण्ड के ग्राम कल्याणपुरा के किसान प्रताप सिंह पिता कालू गोयल को भावांतर योजना में 24440 रूपये का भुगतान मिला। भावांतर योजना में मिले लाभ से हर्षित झाबुआ जिले के झाबुआ विकासखण्ड के ग्राम कल्याणपुरा के श्री प्रताप सिंह पिता कालू गोयल ने बताया कि हमने कभी सोचा नहीं था कि, शासन की भावांतर भुगतान योजना से हमें इतना फायदा होगा। शासन द्वारा समर्थन मुल्य घोषित कर दिये जाने से फसल का दाम बढे या घटे हमें तो समर्थन मूल्य के आधार पर ही उपज के दाम मिलेगे यह सुनिश्चित हो गया था। मण्डी में व्यापारी द्वारा समर्थन मूल्य से कम में फसल को खरीदा गया जिससे मायूसी हुई। पर शासन द्वारा अंतर की राशि जब बैंक खाते में भुगतान की गई तो खुशी का ठिकाना ना रहा। श्री प्रताप सिंह पिता कालू गोयल ने बताया कि उन्होने 52 क्ंिवटल सोयाबीन का विक्रय झाबुआ मण्डी में व्यापारी को किया एवं रसीद प्राप्त की। शासन की भावांतर योजना में पंजीयन होने से शासन द्वारा 24440 रूपये मेरे बैंक खाते में जमा कर दिये गये। भावांतर भुगतान योजना शासन की किसान हितैषी योजना है। इससे अब किसान की उपज का मण्डी में जो भी भाव मिले किसान को समर्थन मूल्य के बराबर राशि का भुगतान मिल ही जायेगा। शासन की इस योजना ने किसान को सुरक्षा कवच प्रदान किया है। अब खेती घाटे का धंधा नहीं रही। शासन की यह योजना खेती को लाभ का धंधा बनाने में मिल का पत्थर साबित होगी। किसान प्रताप सिंह पिता कालू गोयल ने नीति के संबंध में कहां कि यह योजना किसान के लिए लाभदायी है, इसमें शासन द्वारा न्यूनतम खरीदी दर खरीदी दिनांक के पहले ही घोषित कर दिये जाने से इस योजना में शासन और किसान दोनो को और अधिक लाभ मिल सकेगा।
बच्च¨ं क¨ घातक बीमारिय¨ं से बचाने टीकाकरण अवश्य कराएं
- कलेक्टर सक्सेना ने सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान, का लाभ उठाने की अपील
झाबुआ । ल¨क स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिले में 18 दिसम्बर तक मिशन इन्द्रधनुष अभियान के दौरान टीकाकरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने 0 से 2 वर्ष तक आयु के शिशुअ¨ं के माता-पिता क¨ सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का लाभ उठाकर अपने बच्च¨ं क¨ 9 घातक बीमारिय¨ं से बचाने की अपील की है। जिले में 7 से 18 दिसम्बर तक सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तीसरे चरण में घातक बीमारिय¨ं से बचाव के लिए बच्च¨ं अ©र गर्भवती महिलाअ¨ं का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य छूटे हुए बच्च¨ं का टीकाकरण करना है। सही उम्र में सभी आवश्यक टीके लगाने से शिशुअ¨ं क¨ कई घातक बीमारिय¨ं से बचाया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी ग्राम¨ं तक टीके उपलब्ध कराए गये हैं। टीकाकरण टीम चिन्हित बच्चो को घर-घर जाकर टीकाकरण बूथ पर लाकर बच्च¨ं का टीकाकरण कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें