विधायक ने किये लाखों की लागत से निर्माण कार्यो का किया भूमि पूजन
झाबुआ । क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने शनिवार को विभिन्न गा्रम पंचायतों में निर्माण एवं विकास कार्यो का भूमि पूजन किया । विधायक द्वारा ग्राम भीमफलिया और ग्राम मांडली में 8 लाख 50 हजार की लागत के सीसीरोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया वही ग्राम भीमफलिया में कुंदनपुर रोड़ से कालिया टोडी तक 5 लाख की लागत और मांडली में सरपंच फलिया में 3 लाख 50 हजार की लागत के सी. सी . रोड़ का भूमि पूजन किया ।इसी तरह ग्राम काकरादरा में 3 लाख 50 हजार और ग्राम कालाखुट में 3 लाख की लागत के निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी विधायक द्वारा किया गया । विधायक ने ग्राम काकरादरा में सरपंच फलिया और ग्राम कालाखुट में निनामा फलिया में कुल 6 लाख 50 हजार की लागत के सी. सी . रोड़ का भूमि पूजन किया ! इस अवसर पर बडी संख्या में गा्रमीण जनों को संबोधित करते हुए श्री बिलवाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रत्येक गा्रम पंचायत, गास्रम एवं फलियों तक में लोगों को मूलभूत सुविधाये दिलानें के लिये कोई कसर बाकी नही रखी है । मुख्यमंत्री की 165 से अधिक विकास मूलक योजनाओं के कारण हमारा जिला भी अन्य विकसित जिलो की तरह उन्नत होता जारहा है । श्री बिलवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में 60 सालों में जितना विकास नही हुआ उससे अधिक भाजपा सरकार ने कर दिखाया है । इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष हरू भूरिया, मंडी उपाध्यक्ष बहादुर हटिला जनपद सदस्य बलवंत मेड़ा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मैजिया कटारा, सरपंच , .मंसूर बिलवाल जोगड़ा बेबयरिया, तनसिंह मेड़ा बहन अंजू मेड़ा हमारे वरिष्ट मार्गदर्शक ठाकुर महेंद्र सिंह और लाला गारी विक्रम नायक सचिव शंकर , इंदरसिंह, नेरवरसिंह राधुसिंह , सुमेरसिंह कार्तिक, देवेन्द्र, और बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं गा्रमीणजन उपस्थित थे ।
राहूल गांधी ने अभा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला
- जिला कांग्रेस ने दी बधाईयां
झाबुआ । राहूल गांधी ने शनिवार को आधिकारिक रूप से कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद का भार संभाल लिया है । चुनाव प्राधिकरण के चेयरमेन और कांग्रेस मुल्लापल्ली रामचन्द्रन ने मंच पर पहूंच का सर्टिफिकेट सौपा औ र इसके साथ राहूंल गांधी 132 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बन गये । सांसद कांतिलाल भूरिया ने उनकी ताजपोशी पर अपनी बधाईया देते हुए कहा कि उनके अध्यक्ष बनने से कांग्रेस पार्टी में एक नवीन उर्जा का संचार होगा एवं युवावर्ग का साथ राहूंल गांधी को अधिक से अधिक मिलेगा । श्री भूरिया ने कहा कि राहूलगांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के साथ ही देश की राजनीति में सकारात्मक बदलाव का दौर श्रुरू हो चुका है तथा आगामी दिनों में कांग्रेस फिर से जन जन की भावनाओं एवं समर्थन के कारण उत्तरोत्तर तेजी से आगे बढने में सफल होगी । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल महेता, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचन्द्र जैन, शांतिलाल पडियार,जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि डा. विक्रांत भूरिया, सहित जिला, ब्लाक, एवं शहर कांग्रेस के अलावा विभिन्न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारियो, पूर्व विधायक एवं जनप्रतिनिधिगणो नें एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए कहा कि राहूल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जनजन की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेगी तथा जनता के दिलों में अपनी जगह बना कर देश के समग्र विकास में अपनी भूमिका का निर्वाह करेगी । उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने दी ।
छः महीने की नर्मदा आध्यात्मिक यात्रा पर निकले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह आज करेगें प्रवेश
- जिले के कांग्रेसजन करेगें दिग्गीराजा की अगवानी
झाबुआ । छ माह की नर्मदा आध्यात्मिक यात्रा पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री प्रदेश के आलीराजपुर जिले में आज रविवार को प्रवेश करेगें । दिग्विजयसिंह अपनी पत्नी अमृताराय एवं 75 अन्य साथियों के साथ 17 दिसम्बर रविवार को गुजरात के कवाट इलाके से मध्यप्रदेश के आलीराजपुर जिले के बखतगढ मे दोपहर पश्चात प्रवेश करेगें । इस अवसर पर उनकी अगवानी एवं स्वागत के लिये झाबुआ जिले से सांसद कांतिलाल भूरिया, डा. विक्रांत भूरिया, कलावती भूरिया, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा, कैलाश डामोर, हेमचन्द्र डामोर, रूपसिंह डामोर, केमता डामोर, गेंदाल डामोर, कांग्रेस के जन प्रतिनिधिगण, जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उनकी अगवानी कर आत्मीय स्वागत करेगें ।
आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की मासिक बैठक आज, आगामी कार्यक्रमों पर होगा विचार-विमर्ष
झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ की चैथी मासिक बैठक स्थानीय पैलेस गार्डन पर 17 दिसंबर, रविवार को शाम 7 बजे से आयोजित होगी। जिसमंे ट्रस्ट द्वारा की जाने वाली आगामी गतिविधियों पर विचार-विमर्ष किया जाएगा एवं रूपरेखा तैयार की जाएगी। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने बताया कि इस अवसर पर विषेष रूप से ट्रस्ट की ओर से गुजरात के राज पिपला (पोईचा) में स्थित धार्मिक स्थलों के दर्षन हेतु निकाली जाने वाली यात्रा पर चर्चा होगी। इस यात्रा में ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्य अपने परिवार सहित शामिल होना है। इसके साथ ही आगामी दिनों में किए जाने वाले अन्य कार्यक्रमों को तय किया जाएगा। आसरा ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर, आजाीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, सेवा प्रकल्प के अजय रामावत, सुधीर कुषवाह, रविराजसिंह राठौर, घनष्याम भाटी, मीडिया ्रपभारी दौलत गोलानी, वरिष्ठ सदस्यों में जयंतीलाल राठौर, जेएल केलवा, राजेन्द्र सोनी, पं. द्विजेन्द्र व्यास, महिलाओं में श्रीमती हसुमति परिहार, कुंता सोनी, चंचला सोनी, पाविनी व्यास आदि ने ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से बैठक में आवष्यक रूप से उपस्थित रहने की अपील की है।
हेमप्रज्ञा श्रीजी मसा आदि ठाणा-4 का आज शहर में मंगल प्रवेष, गुरू हाॅल में होंगे प्रवचन
झाबुआ। प्राचीन चमत्कारिक जैन तीर्थ दादावाड़ी की प्रतिष्ठा मे अपनी निश्रा प्रदान करने वाले परम् पूज्य साध्वी रत्ना मणिप्रभा श्रीजी मसा की सुषिष्या पपू साध्वी हेमप्रभा श्रीजी मसा आदि ठाणा-4 का 17 दिसंबर, रविवार को सुबह ढ़ेबर से विहार कर फूलमाल होते हुए साढ़े 8 बजे विष्व पूज्य दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा द्वारा प्रतिष्ठित स्थानीय ऋषभदेव बावन जिनालय पधारेंगे। यहां साध्वी श्रीजी आदि ठाणा द्वारा गुरूदेवजी के दर्षन-वंदन किए जाएंगे। पश्चात् गुरू हाॅल में साढ़े 9 बजे प्रवचन होंगे।
धर्मलाभ लेने की अपील : श्री संघ के युवा रचित कटारिया, राजाभाई रूनवाल, मनोहरलाल मुथा, राजेष मेहता, ओच्छबलाल जैन, सुरेन्द्र कांठी, राजेन्द्र भंडारी, यषवंत भंडारी, सुभाष कोठारी, भरत बाबेल, अनिल रूनवाल, प्रमोद भंडारी, डाॅ. प्रदीप संघवी, रिंकू रूनवाल आदि ने समाजजनों से साध्वी श्रीजी के विहार में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है। साथ ही प्रवचन मंे सकल जैन समाज से सहभागिता करने की विनती की है।
आचार्य द्वय का 7 जनवरी को होगा झाबुआ से मध्यप्रदेष प्रवेष
- भव्य स्वागत के लिये तैयारिया अन्तिम चरण में
झाबुआ । मोहनखेडा म्यूजियम ट्रस्ट के सचिव एवं झाबुआ जैन समाज के वरिष्ठ मुकेश नाकोडा एवं समाज के अनिल रूनवाल ने सुयक्त जानकारी देते हुए बताया कि परमपूज्य शासन सम्राट साहित्य मनिषी ,तीर्थ प्रभावक, दीक्षा दानेश्वरी राष्ट्रसंत श्रीमद जयंतसेनसूरीश्वर जी मसा के पटृधर परमपूज्य मच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद नित्यसेनसूरीश्वरजी मसा, पूज्य आचार्य देवेश श्रीमद विजय जयरत्न सूरिश्वरजी मसा एव ंविशाल श्रमण वृद, श्रमणी वृद आदि का मध्यप्रदेश में मंगल प्रवेश 7 जनवरी रविवार को प्रात: 9-30 बजे झाबुआ नगर से हो रहा है । पूज्यश्री द्वारा मध्यप्रदेश में जिले में स्वर्षना करते हुए शासन प्रभावना कार्य संपादित करते हुए 7 जनवरी कोझाबुआ में मंगल प्रवेश करेगें, 9 जनवरी को रानापुर, 11 जनवरी को पारा, 14 जनवरी को मेघनगर,15 जनवरी को थांदला, 17 जनवरी को पेकटलावद,18 जनवरी को सारंगी में अपनी दीव्य उपस्थिति से जिले की धर्मधरा को पावन करेगें । 20 जनवरी को वे रतलाम जिले में प्रवेश करेगें । और विभिन्न स्थानों पर विहार करते हुए 17 मार्च को लक्ष्मणी तीर्थ एवं 18 मार्च को आलीराजपुर पहूंचगें । श्री संघ एवं जैन समाज द्वारा आचार्य द्वय के भव्य आगमन को लेकर स्वागत की तैयारियों को प्रारंभ कर दिया गया है।
आज जिला मुख्यालय पर होगा ऐतिहािसक जनजातीय संास्कृतिक सम्मेलन
- आदिवासी समाज के संतों द्वारा दिया जावेगा मार्गदर्षन
झाबुआ । वनवासी कल्याण परिषद द्वारा स्थानीय बसस्टेंड झाबुआ पर विशाल जनजाति सम्मेलन का ऐतिहािसक आयोजन किया जारहा है । वनवासी कल्याण परिषद के अध्यक्ष मानसिंह भूरिया, एवं जिला उपाध्यक्ष रतनसिंह डावर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रविवार 17 दिसंम्बर को जनजातिय सांस्कृतिक सम्मेलन दोपहर 12 बजे से बस स्टेंड पर आयोजित होगा जिसमे जिले भर के वनवासी एवं भील समाज के लोगों को समाज के संतगणों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा । सम्मेलन में संजेली दोहद गुजरात के ंनिकलांगी ज्ञान संप्रदाय के संस्थापक पूज्य डा. बापू दलसुखदास जी महाराज, संत श्री गंगाराम जी महाराज देवधाधाम गुजरात, संत श्री कानुराम जी महाराज सेमलियाधाम, संत श्री खुमसिंह जी महाराज कोकावद, संत श्री अर्जुनदासजी महाराज वनभोरी दाहोद, वनवासी कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम एवं वनवासी कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष मेगजी भाई अमलियार विशाल जन समुदाय को संबोधित करेगें । आज होने वाले वनवासी जनजातिय सांस्कृतिक सम्मेलन का आयोजन दोपहर 12 बजे से सायंकाल 4 बजे चलेगा तथा पूरे अंचल से हजारों की संख्या में आदिवासी वेशभूषा में ढोल, मांदल, बासुरी की धुनों के साथ पारंपरिक नृत्य करते हुए नगर के मुख्य मार्गोसे होते हुए विशाल शोभायात्रा निकाली जावेगी । इस सम्मेलन की सभी तैयारिया पूरी करली गई है इस आयोजन को लेकर सभी मे उत्साह दिखाई दे रहा है । श्री भूरिया ने बताया कि गणपत मुणिया, कानजी भूरिया, कमलेश मावी, विजय मावी, कापसिंह, मानसिंह राठौड, चैनसिंह, प्रियल मेडा, थावरिया अमलियार, सुवाल बारिया, थावरसिंह कामलिया, करमा डामोर, मुन्नालाल निनामा, दिनेश कतिजा, हरिश मेडा, रणजीत कटारा आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है । नगर मे शोभायात्रा के बाद सभी आगन्तुक वनवासी बंधुओ ं को अध्यक्ष मानसिंह भूरिया एवं कोषाध्यक्ष योगेश भावसार द्वारा भोजन पैकेट का वितरण भी किया जावेगा । श्री भूरिया ने जिले के सभी जनजातिय बंधुओं से इस विशाल सांस्कृतिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें