पटना, 13 दिसंबर, गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के एक दिन पूर्व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने अलग अंदाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए भाजपा नेताओं पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कमल का फूल आलवेज बनाविंग (बराबर बनाता है) 'अप्रैल फूल'। लालू ने बुधवार को बिना किसी का नाम लिए इशारों ही इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खुद को गुजरात का बेटा बताए जाने पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, "मैं ट्विटर का बेटा हूं। आप मुझे 'रिट्वीट' नहीं करेंगे, तो मैं कहां जाऊंगा।" इसके तुरंत बाद लालू ने गुजरात के मतदाताओं को नसीहत भी दी। एक अन्य ट्वीट में लालू ने अपने खास अंदाज में भाजपा को हराने की अपील करते हुए लिखा, "कमल का फूल आलवेज बनाविंग (बराबर बनाता है) अप्रैल फूल। रहना कूल ना करना भूल, चटाना धूल।" लालू इन दिनों गुजरात चुनाव को लेकर भाजपा पर प्रतिदिन निशाना साध रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के तहत गुरुवार को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होना है। नौ दिसंबर को पहले चरण का मतदान हो चुका है। 18 दिसंबर को मतगणना होनी है।
बुधवार, 13 दिसंबर 2017
कमल का फूल बनाता है 'अप्रैल फूल' : लालू प्रसाद
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें