मधुबनी : जिले की 09 दिसंबर की प्रशासनिक हलचल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 दिसंबर 2017

मधुबनी : जिले की 09 दिसंबर की प्रशासनिक हलचल

कर्तव्यहीनता के आरोप में शिक्षक निलंबित 

dm madhubani inspection
मधुबनी,9 दिसंबर; जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, मधुबनी के पत्रांक 1831 दिनांक 28.10.17 में निहित आदेश के आलोक में 44 प्राथमिक मकतब, मिश्रीगंज बाया भाग को माननीय निर्वाचन सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल,दरभंगा के प्रथम भ्रमण के क्रम में 44 प्राथमिक मकतब मिश्रीगंज बाया भाग बंद पाया गया था। जिसके फलस्वरूप निर्वाचक सूची पुनरीक्षक कार्यो की समीक्षा नहीं हो पाया था, जो मो0 याहया, सहायक शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय मिश्रीगंज, प्रखंड-रहिका द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं निर्वाचन जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य को प्रभावित करने जैसे प्रतीत हुआ।  उक्त आरोपों के आलोक में  लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 भाग 25 के नियम-13 ग एवं  नियम-32 के आलोक में मो0 याहया को जिला षिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा पत्र निर्गत की तिथि से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया है। निलंबन अवधि में मो0 याहया को अपने मुख्यालय, प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, बेनीपट्टी निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ता देय होगा। तथा इनके खिलाफ प्रपत्र ’क’ अलग से गठित किया जायेगा। इसकी जानकारी जिला षिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा दी गयी है।           


कलेक्टर ने किया ट्राई साईकिल का वितरण

dm distribute tricycle
मधुबनी,9 दिसंबर; झंझारपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में शनिवार को श्री शीर्षत कपिल अषोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा लगभग 65 दिव्यांग लोगों के बीच ट्राई साईकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित लोगों की पेंषन से संबंधित मामलों को लेकर श्री सत्यकाम, सामाजिक सुरक्षा को षिविर में ही पेंषन के आवेदन को लेने का निदेष दिया। ट्राई साईकिल की उपलब्धता कम और लाभुकों के अधिक आने को लेकर जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारियों को सभी दिव्यांगों की सूची बनाकर भेजने का निदेष दिया। ताकि उन्हें भी ससमय ट्राई साईकिल  दिया जा सके। जिला पदाधिकारी ने दिव्यांगों के ट्राई साईकिल में हवा नहीं होने की षिकायत को गंभीरंता से लेते हुए सामाजिक सुरक्षा के लिपिक श्री भरत कुमार से अनुमंडल पदाधिकारी को स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया।  इस अवसर पर श्री गु लाब यादव, माननीय विधायक,झंझारपुर, श्री विमल कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, श्री नंद कुमार चैधरी, भूमि उप समाहत्र्ता,झंझारपुर, मो0 रेजाउद्दीन, जिप सदस्य, एवं अन्य पदाधिकारी एवं सैकड़ों लाभुक उपस्थित थे। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा झंझारपुर के कन्हौली स्थित महारानी पोखर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होने श्रीमती उषा देवी, अध्यक्ष, नगर पंचायत, झंझारपुर एवं श्री दिलीप कुमार को उक्त स्थल को पार्क के रूप में विकसित करने का निदेष दिया। उन्होने नंगर पंचायत अध्यक्ष को कार्यपालक पदाधिकारी के साथ आकर झंझारपुर के विकास संबंधी मुद्दों से अवगत कराने का निदेष दिया। उन्होने नगर पंचायत अध्यक्ष को अनुमंडल कार्यालय के समीप स्थित विद्यापति टावर को हर्वल पार्क के रूप में विकसित करने का भी निदेष दिया। जिला पदाधिकारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य लोगों से झंझारपुर नगर पंचायत क्षेत्र को ओडीएफ घोषित करवाने की अपील भी किये।

वाहन नीलामी से सात लाख छ: हजार राजस्व की वसूली 

vhacle-auction-madhubani
मधुबनी,9 दिसंबर;बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के अंतर्गत अधिग्रहित वाहनों की नीलामी का आयोजन शनिवार को वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी के प्रांगण में किया गया। जिसमें  कुल 13 वाहन नीलाम किये गये। नीलाम किये गये वाहनों में 12 बाईक तथा 1 ट्रैक्टर है। वास्तविक नीलमी से कुल 7 लाख छह हजार पांच सौ रूपये प्राप्त हुए है। नीलामी में मो0 शाहिद, राम बहादुर यादव, हरिकिशुन कुमार, मो0 नसीरूद्दीन, रौशन कुमार, मुरारी साह, लोकेश कुमार सिंह, कृष्णचंद्र भारती, सारांश कुमार, रूपेश कुमार, हरिकिशुन कुमार, रमेश सिंह, मो0 नसीरूद्दीन आदि ने वाहन नीलामी में बोली के माध्यम से वाहनों की बोली लगाकर विजेता हुए। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी मधुबनी, आरक्षी अधीक्षक मधुबनी, अपर समाहर्ता मधुबनी, जिला परिवहन पदाधिकारी मधुबनी, उत्पाद अधीक्षक मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारी एवं आम लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: