झंझारपुर/मधुबनी, 09 दिसंबर, अनुमंडल मुख्यलय में शनिवार को लगभग छः माह बाद अनुश्रवण समिति की बैठक हुईं । बैठक में पहली बार विधायक गुलाब यादव भी मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ विमल कुमार मंडल ने की। बैठक में राशन किरासन का मामला छाया रहा। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि छह माह बाद हो रही बैठक में भी पिछली बैठक में लिए गए प्रस्ताव पर कोई काम ही नहीं हुआ है। एसडीओ ने आश्वस्त किया कि अब रूटीन के हिसाब से बैठक भी होगी और लिए गए प्रस्ताव पर की गई कार्रवाई भी होगी। जिला पार्षद मो. रेजाउद्दीन ने कहा कि लखनौर प्रखण्ड में केरोसीन तेल का थौक विक्रेता मौजूद रहने के बाद भी डीलरों को मधेपुर के थौक विक्रेता से केरोसीन तेल का उठाव करना पड़ता है। जो निंदनिय है। श्री रेजाउदीन ने कहा कि इस बाबत डीएम को प्रस्ताव भेंजे ताकि सुधार हो सके। विधायक गुलाब यादव ने भी कहा कि नियमानुकुल ही थौक विक्रेता से प्रखण्डों के डीलरों की संबद्धता की जानी चाहिए । वहीं झंझारपुर के सांसद बीरेंद्र चौधरी ने भी जिलाधिकारी से भेंट कर उन्हें भी इस संबंध में पत्र सौंपा है । उन्होंने अपने पत्र में जिलाधिकारी से कहा कि जब लखनौर प्रखंड में केरोसिन डीलर मौजूद हैं तो फिर उनका केरोसिन आवंटन काटकर मधेपुर प्रखंड के डीलर को देने से लखनौर प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के डीलरों को केरोसिन उठाव में काफी असुविधा के साथ साथ अनावश्यक परिवहन व्यय भी हो रही है जो नही होना चाहिए ।
शनिवार, 9 दिसंबर 2017
झंझारपुर : अनुश्रवण समिति की बैठक में छाया रहा केरोसिन का मुद्दा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें