मधुबनी : प्रभारी मंत्री ने विकास योजनाओं से सम्बंधित बैठक किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 दिसंबर 2017

मधुबनी : प्रभारी मंत्री ने विकास योजनाओं से सम्बंधित बैठक किया

minister-take-meeting-with-officials-madhubani
मधुबनी, 10, दिसम्बर : समाहरणालय सभागार में रविवार को  प्रभारी मंत्री(मधुबनी जिला) की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें श्री रामप्रीत पासवान विधायक राजनगर, श्री लक्ष्मेश्वर राय, विधायक लौकहा, श्री समीर महासेठ, विधायक मधुबनी, श्री सीताराम यादव, विधायक खजौली, जिला पदाधिकारी मधुबनी,  अपर समाहर्ता मधुबनी समेत जिला  स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारीगण मौजुद थे। माननीय प्रभारी मंत्री महोदय को जिला पदाधिकारी के माध्यम से पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा जिले के विभिन्न विकास योजनाओं से सम्बंधित प्रतिवेदन को दिखाया गया। बैठक में सभी माननीय विधायको द्वारा अपनी बातों को रखा गया। माननीय,प्रभारी मंत्री महोदय द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, फसल क्षति मुआवजा का वितरण शीघ्र करवाने का निदेश दिया गया। उन्होंने दिव्यांगों को समाचार पत्र के माध्यम से सुचना देकर दिव्यांगों की सूची प्राप्त कर तिपहिया वाहन का वितरण करने का निदेश दिया। मंत्री महोदय द्वारा कहा गया कि सरकार की योजना है कि प्रत्येक पंचायत में किसान समन्यव्यक रहेंगे, जो पंचायत में ही किसानों को सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाएंगे, ताकि किसानों को जिला मुख्यालय नही दौड़ना पड़े। मंत्री द्वारा जिला गव्य विकास पदाधिकारी एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी को गायपालन एवं मुर्गीपालन की अनुदान राशि शीघ्र देने का निदेश दिये। उन्होंने कर्पूरी छात्रावास में छात्रों को बेड उपलब्ध कराने का निदेश दिया। मंत्री द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी के बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निदेश जिला पदाधिकारी को दिये। उन्होंने डीईओ के एक दिन का वेतन कटौती करने का भी निदेश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: