मधुबनी, 10, दिसम्बर : समाहरणालय सभागार में रविवार को प्रभारी मंत्री(मधुबनी जिला) की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें श्री रामप्रीत पासवान विधायक राजनगर, श्री लक्ष्मेश्वर राय, विधायक लौकहा, श्री समीर महासेठ, विधायक मधुबनी, श्री सीताराम यादव, विधायक खजौली, जिला पदाधिकारी मधुबनी, अपर समाहर्ता मधुबनी समेत जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारीगण मौजुद थे। माननीय प्रभारी मंत्री महोदय को जिला पदाधिकारी के माध्यम से पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा जिले के विभिन्न विकास योजनाओं से सम्बंधित प्रतिवेदन को दिखाया गया। बैठक में सभी माननीय विधायको द्वारा अपनी बातों को रखा गया। माननीय,प्रभारी मंत्री महोदय द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, फसल क्षति मुआवजा का वितरण शीघ्र करवाने का निदेश दिया गया। उन्होंने दिव्यांगों को समाचार पत्र के माध्यम से सुचना देकर दिव्यांगों की सूची प्राप्त कर तिपहिया वाहन का वितरण करने का निदेश दिया। मंत्री महोदय द्वारा कहा गया कि सरकार की योजना है कि प्रत्येक पंचायत में किसान समन्यव्यक रहेंगे, जो पंचायत में ही किसानों को सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ उन्हें दिलाएंगे, ताकि किसानों को जिला मुख्यालय नही दौड़ना पड़े। मंत्री द्वारा जिला गव्य विकास पदाधिकारी एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी को गायपालन एवं मुर्गीपालन की अनुदान राशि शीघ्र देने का निदेश दिये। उन्होंने कर्पूरी छात्रावास में छात्रों को बेड उपलब्ध कराने का निदेश दिया। मंत्री द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी के बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निदेश जिला पदाधिकारी को दिये। उन्होंने डीईओ के एक दिन का वेतन कटौती करने का भी निदेश दिया।
रविवार, 10 दिसंबर 2017
मधुबनी : प्रभारी मंत्री ने विकास योजनाओं से सम्बंधित बैठक किया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें