नई दिल्ली, 9 दिसम्बर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि गुजरात में 80 प्रतिशत इंजीनियर बेरोजगार हैं और साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि राज्य की शिक्षा व्यवस्था क्यों 'बेच दी' गई। गुजरात चुनाव से पूर्व प्रतिदिन मोदी से प्रश्न पूछने के क्रम में राहुल ने मोदी से यह 11वां प्रश्न पूछा है। गांधी ने ट्विटर पर कहा, "80 प्रतिशत से ज्यादा इंजीनियर बेरोजगार हैं। टाटा नैनो एक जुमला है, कार चल नहीं रही है। जो नौकरियां मांगते हैं, उन्हें गोली मारी जाती है।" उन्होंने कहा, "नौजवानों का भविष्य अधर में लटक गया है। शिक्षा-व्यवस्था को बेच दिया गया है।" राहुल ने पूछा, "मोदीजी ने शिक्षा केंद्रों का व्यवसायीकरण क्यों कर दिया।" राहुल गुजरात में चुनाव होने तक प्रतिदिन भाजपा से प्रश्न पूछ रहे हैं। यहां पहले चरण का मतदान शनिवार को समाप्त हो गया और दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होगा। इससे पहले उन्होंने बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य जनजाति मुद्दे, कंपनियों को फायदा पहुंचाने, प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी 'सबके लिए घर' योजना पर सवाल पूछे थे।
रविवार, 10 दिसंबर 2017
मोदीजी ने गुजरात की शिक्षा व्यवस्था को क्यों 'बेचा' : राहुल
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें