मोदी ने नौसैनिक पनडुब्बी आईएनएस कलवरी राष्ट्र को किया समर्पित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 दिसंबर 2017

मोदी ने नौसैनिक पनडुब्बी आईएनएस कलवरी राष्ट्र को किया समर्पित

modi-naval-submarine-ins-kalwari-nation-dedicated
मुंबई 14 दिसम्बर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नौसैनिक पनडुब्बी आईएनएस कलवरी को राष्ट्र को समर्पित किया। लोकार्पण समारोह में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, नौसेना प्रमुख सुनील लांबा और वाइस एडमिरल गिरिश लूथरा भी मौजूद थे। स्कार्पियन श्रेणी की आईएनएस कलवरी डीजल और इलेक्ट्रिक दोनों से संचालित संघातक पनडुब्बी है जिसका निर्माण फ्रांस की कंपनी के सहयोग से मझगांव गोदी में किया गया है। माना जा रहा है कि यह पनडुब्बी नौसेना की ताकत को न सिर्फ एक अलग सिरे से परिभाषित करेगी बल्कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम के लिए भी एक मील का पत्थर साबित होगी। ऐसी पांच और पनडुब्बियां भी भविष्य में नौसेना में शामिल की जानी हैं। आईएनएस कलवरी के नौसेनिक बेड़े में शामिल होने के साथ ही हिंद महासागर में भारतीय नौसेना की रक्षा क्षमताओं में कयी गुना वृद्धि होगी। यह पनडुब्बी कई किस्म की युद्धक तकनीक से लैस है। यह दुश्मन की ओर से दागी जाने वाली निर्देशित मिसाइलों को पलक झपकते हमला कर नष्ट करने की क्षमता रखती है। पानी के अदंर ट्यूब की मदद से इससे एंटी शिप मिसाइलों को को भी सफलतापूर्व दागा जा सकता है। कलवरी का नाम खतरनाक टाइगर शार्क के नाम पर रखा गया है। पिछले 17 वर्षों में यह पहली परंपरागत पनडुब्बी है जिसे नौसेना में शामिल किया जा रहा है। दिलचस्प बात है कि भारत की पहली पनडुब्बी का नाम भी आईएनएस कलवरी था। आठ दिसंबर 1967 को इस नाम की पहली पनडुब्बी को नौसेना में शामिल किया गया था जिसे 31 मई 1996 को रिटायर कर दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं: