नयी दिल्ली 11 दिसंबर, पूर्व प्रधानमंत्री मनमाेहन सिंह ने गुजरात चुनाव को लेकर पाकिस्तान के साथ मिलकर साजिश रचने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए आज कहा कि वह राजनीतिक लाभ के गलत बातें कह रहे हैं और प्रधानमंत्री तथा सेना प्रमुख जैसे संवैधानिक पदों की प्रतिष्ठा काे ध्वस्त करके खतरनाक चलन शुरू कर रहे हैं। डा. सिंह ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि श्री मोदी के झूठे आरोपों से उन्हें बहुत दुख पहुंचा है और वह क्षुब्ध हैं। अफसोस की बात यह है कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए कोई और नहीं बल्कि खुद प्रधानमंत्री गलत अारोपों को प्रचारित कर रहे हैं। उन्होेंने कहा कि गुजरात में अपनी पराजय के भय से प्रधानमंत्री हताशा में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और कीचड़ उछाल रहे हैं। यह दुखद आैर अफसोस जनक हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि श्री मोदी प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख समेत संवैधानिक पदों की प्रतिष्ठा ध्वस्त करके गलत चलन शुरू कर रहे हैं। उन्हें ऐसा कर प्रधानमंत्री पद की गरिमा गिराने के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।
सोमवार, 11 दिसंबर 2017
हार के भय से मोदी लगा रहे हैं बेबुनियाद आरोप : मनमाेहन सिंह
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें