दियोदर/डाकोर (गुजरात), 10 दिसंबर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दावा किया कि उनकी पार्टी और गुजरात की जनता ने पिछले तीन चार महीने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को इस तरह घेर लिया है कि वे उसमें से निकल नहीं सकते। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बूथों पर जाने की अपील करते हुए यह भी दावा किया कि राज्य से उद्योगपतियों (भाजपा) की सरकार जाने वाली है और जनता (कांग्रेस) की सरकार आने वाली है। श्री गांधी ने दियोदर में एक चुनावी रैली में श्री मोदी पर और कड़े प्रहार करते हुए यह भी कहा कि वह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे के कंपनी के बारे में कही इसलिए तो कुछ नहीं बोलते क्योकि वह गुजरात सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाने वाले श्री शाह से डरते हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के भाषणाें से अब भ्रष्टाचार और विकास शब्द गायब हो गये हैं। उन्होंने कहा कि काग्रेस के कार्यकर्ताओं के पास अब कई मुद्दे हैं, एक के बाद एक हथियार हैं। सच्चाई ने मोदी जी और भाजपा को घेर लिया है। वे उससे वह निकल नहीं सकते। यह काम कांग्रेस और गुजजरात की जनता ने पिछले तीन चार महीनों में कर डाला है। श्री गांधी ने कहा कि खुद को देश का चौकीदार बताने वाले मोदी जी कही अमित शाह जी से डरते या घबराते तो नहीं हैं। श्री शाह गुजरात को रिमोट कंट्रोल चलाते हैं पर उनके बेटे जय शाह की कंपनी के कुछ ही माह में 50 हजार का 80 करोड बनाने बारे में मोदी जी एक शब्द नहीं कहते। उन्होंने राफेल विमान सौदे का मुद्दा भी फिर उठाया और कहा कि मोदी जी गुजरात चुनाव के समय शाह के बेटे और इस सौदे पर संसद में चर्चा से डरते हैं। अब वह भ्रष्टाचार की बात नहीं करते, विकास पर बात नहीं करते 22 साल के अपने शासन पर बात नहीं करते और सिर्फ अपनी बात करते हैं और जिस पार्टी की सरकार आने वाली है उसकी बात करते हैं। इससे पहले उन्होंने डाकोर की एक सभा में भी ऐसे ही आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि एक स्थानीय चाय वाले ने उन्हें बताया कि नोटबंदी से उसकी कमाई आधी हो गयी है। मोदी जी के पास अब कोई बात बची नहीं है वह केवल अपनी बात कर सकते हैं और कोई बात नहीं कर सकते। उन्होंने गुजरात में कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों की कर्ज माफी, निशुल्क शिक्षा और इलाज जैसे दावे दोहराये। श्री गांधी ने एक बार फिर यह सवाल उठाया कि मोदी जी राज्य में विभिन्न आंदोलनों के बारे में बात नहीं करते हैं। आज गुजरात के दौरे कर रहे हैं पर पाटीदारों और दलितों पर अत्याचार के समय उनके घर नहीं आये।
रविवार, 10 दिसंबर 2017
कांग्रेस ने गुजरात में मोदी और भाजपा को घेर लिया है : राहुल गांधी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें