समस्तीपुर : दहेज लोभियों ने माँ और मासूम बच्ची को जिंदा जलाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 दिसंबर 2017

समस्तीपुर : दहेज लोभियों ने माँ और मासूम बच्ची को जिंदा जलाया

mother-daughter-burn-in-dowry-samastipur
समस्तीपुर 13 दिसम्बर, बिहार में समस्तीपुर जिले के घटहो आउट पोस्ट थाना क्षेत्र के मुसापुर गोढ़ियारी गांव में दहेज लोभियों ने आज माँ और मासूम जिंदा जलाकर मार डाला गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले की गोढियारी गांव निवासी ललिता देवी (22 वर्ष) अपनी एक वर्षीय बच्ची अर्चना कुमारी के साथ घर में थी तभी ससुराल वालों ने कथित मिट्टी तेल छिड़क कर आग लगा दी। घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल वालों ने बाहर से कमरे में ताला लगा दिया और फरार हो गये। इस घटना में मां-बेटी की जलकर मौत हो गई। इस बीच कमरे से धुआं निकलता देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने कमरे का ताला तोड़कर माँ-बच्ची के शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए देर शाम समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, मृतक ललिता देवी के परिजनों ने ससुराल वालों पर माँ और बच्ची की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि मुसापुर गोढियारी निवासी हजारी पंडित से ललिता की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी तभी से ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। मृतका के परिजनों ने इस मामले में समस्तीपुर के घटहो ओपी थाना में पति हजारी पंडित समेत अन्य लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: