नयी दिल्ली, 09 दिसंबर, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राजस्थान में अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति की बर्बर हत्या को धर्म विशेष से जोड़े जाने को गलत बताते हुए आज कहा कि अपराध को संप्रदाय का जामा नहीं पहनाना चाहिए। श्री नकवी ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि राजस्थान सरकार ने इस मामले में जरूरी कार्रवाई की है । उन्होंने कहा कि अपराध अपराध होता है और अपराधी के साथ उसी तरह का बर्ताव किया जाना चाहिए । वह इसे संप्रदाय का जामा पहनाने को गलत मानते हैं और इससे सबको नुकसान हाेगा । उल्लेखनीय है कि राजस्थान के राजसमंद में पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी मोहम्मद अफजल(48) की धारदार हथियार से निर्मम हत्या करने और उसके शव को आग के हवाले करने का एक वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने करीब दो दिन पहले आरोपी शंभुलाल रैगर को गिरफ्तार कर लिया है । गुजरात चुनावमें अल्पसंख्यकों के खिलाफ की जा रही बयानबाजी से जुड़े सवाल पर श्री नकवी ने कहा कि आजकल ‘बयानवीरों’ की बाढ़ आ गयी है लेकिन देश को उसमें डूबना नहीं चाहिए।
शनिवार, 9 दिसंबर 2017
हत्या को संप्रदाय के चश्मे से देखना गलत : नकवी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें